राजधानी दिल्ली के लिए राहतभरा रहा मंगलवार का दिन, 134 नए मरीज जबकि 467 रोगी हुए ठीक

कोरोना की दूसरी लहर का संक्रमण अब राहत देने लगा हैं जहां हर दिन आने वाले आंकड़ों में लगातार कमी देखी जा रही हैं। संक्रमण का प्रसार भी थम गया है। अब दिल्ली में 98 फीसदी से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। संक्रमितों के मुकाबले तीन गुना लोग स्वस्थ हो रहे हैं। बीते दिन मंगलवार को 134 नए मरीज मिले और 8 मरीजों की जान गई हैं।हांलाकि मंगलवार को 467 रोगी ठीक हुए जिसके बाद कोरोना के 1918 सक्रिय मामले हैं। इनमें होम आइसोलेशन में 563 मरीजों का इलाज चल रहा है। कोविड केयर केंद्रों में 17 और कोविड स्वास्थ्य केंद्रों में 07 रोगी हैं।

विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 67,916 जांच की गई। कुल जांच में आरटीपीसीआर प्रणाली से 43,850 और रैपिड एंटीजन से 24,066 टेस्ट हुए। अभी तक 2 करोड़ 8 लाख 99 हजार नमूनों की जांच हो चुकी हैं। कम होते मामलों के साथ कंटेनमेंट जोन की संख्या भी घटकर 4502 रह गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कुल संक्रमितों की संख्या 14,32,778 हो गई है। इनमें से 14,05,927 स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमण से अबतक कुल 24,933 मौतें हुई हैं। मृत्युदर 1.74 प्रतिशत है।

देश में 3 करोड़ के पार पहुंच गया कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा

देश में मंगलवार को कोरोना के 50,784 मामले सामने आए। इस दौरान 68,529 लोग ठीक हुए और 1,359 लोगों की मौत हो गई। इस तरह एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 19,122 की कमी आई। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 3 करोड़ के पार पहुंच गया है। कोरोना के काबू होते हालात के बीच 9 राज्यों में अब भी रोजाना एक हजार से ज्यादा केस आ रहे हैं। इनमें महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तेलंगाना और असम शामिल हैं। केरल में तो यह आंकड़ा 12 हजार से भी ज्यादा है।