राजस्थान: भरतपुर में पेड़ को छूते ही 12 साल के बच्चे को लगा करंट, मौके पर हुई मौत

भरतपुर के कैथवाड़ा थाना इलाके में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते 12 साल के बच्चे की मौत हो गई। बच्चा स्कूल खुलने के इंतजार में पेड़ के नीचे बैठ गया। पेड़ के ऊपर से जा रहे बिजली का तार पेड़ से छू कर निकल रहा था। इसकी वजह से पेड़ में करंट आ रहा था। बच्चे ने जैसे ही पेड़ को छुआ तो उसे भी करंट लग गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उसे उसे अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन जब तक बहुत देर हो चुकी थी।

घटना इकलहरा गांव की है। गांव का रहने वाला अंशु राजकीय विद्यालय में पढ़ता था। कल अंशु समय से पहले स्कूल पहुंच गया। स्कूल जल्दी पहुंचने पर अंशु स्कूल के गेट के बाहर एक नीम के पेड़ के नीचे बैठ गया। नीम से एक 11 केवी की लाइन छू कर जा रही थी। जिसकी वजह से नीम के पेड़ में भी करंट आ रहा था। अंशु ने जैसे ही नीम के पेड़ को हाथ लगाया तभी उसे जोर का झटका लगा। करंट लगते ही अंशु बेहोश हो गया। कुछ देर बाद वहां लोग पहुंचे और उन्होंने अंशु को पेड़ के नीचे पड़ा देखा तो वह उसे लेकर तुरंत अस्पताल पहुंचे। जहां अंशु को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। फिलहाल बच्चे के परिजनों ने बिजली विभाग के खिलाफ लापरवाही की शिकायत कैथवाड़ा थाने में दर्ज करवाई है।