बाड़मेर : घटता जा रहा कोरोना संक्रमितो का ग्राफ, अस्पताल के बेड होने लगे खाली

बाड़मेर में पिछले चार-पांच दिनों से कोरोना संक्रमण मरीजों का ग्राफ घटता जा रहा है। जिला अस्पताल के बेड खाली होने लगे हैं। नए पॉजिटिव मरीजों से ज्यादा कोरोना मरीज रिकवर होकर डिस्चार्ज हो रहे हैं। बाड़मेर में रविवार को 105 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए हैं। 268 कोरोना मरीज रिकवर हुए हैं। अब एक्टिव केस घटकर 1285 हो गए हैं। रविवार को 3 कोरोना रोगियों की मौत हुई हैं। 583 कोरोना संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी होने से जिला अस्पताल और बालोतरा के नाहटा अस्पताल में बेड खाली भी होने लगे हैं। अस्पतालों में करीब 25 फीसदी बेड खाली खाली हो गए हैं। जिले के अस्पतालों में ओपीडी भी कम होने लगी हैं। बाड़मेर जिला अस्पताल के सभी वार्ड दस दिन पहले तक फुल थे। इस कारण इमरजेंसी के एक बेड पर दो-दो रोगियों का इलाज किया जा रहा था। अब यह तस्वीर बदल गई वहीं इमरजेंसी वार्ड के बेड सुबह से शाम तक खाली नजर आ रहे हैं। अस्पताल के वार्ड के बेड भी खाली हो रहे हैं।

राजस्थान में सुधर रही स्थिति, बीते दिन 12 फीसदी रही कोरोना संक्रमण की दर

राजस्थान में कोरोना का कहर कम होता दिखाई दे रहा हैं जिसमें और सुधार लाने के लिए लॉकडाउन को भी आगे बढ़ा दिया गया हैं। राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की दर 12 फीसदी रही है। यहां 52,836 सैंपल लिए गए। जिनमें 6521 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। वहीं, 24 जिलों में 113 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। अब तक सभी आंकड़ों को मिलाकर देखें तो पूरे प्रदेश की पॉजिटिव दर 9 प्रतिशत और रिकवरी रेट 86 प्रतिशत आंकी जा रही है। वहीं, प्रदेश में 100 में से 9 लोग रोजाना कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं। जबकि 86 मरीज रोजाना ठीक हो रहे हैं। रविवार को रिकवर मरीजों की संख्या 16 हजार 521 है। ऐसे में राजस्थान में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 1.12 लाख रह गई है।