बेहद सुखद रहे राजस्थान के कोरोना आंकड़े, 2% से भी नीचे आई संक्रमण दर, मिले सिर्फ 1002 संक्रमित

कोरोना के चलते राजस्थान में लंबे समय से लॉकडाउन हैं और कल से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो रही हैं। ऐसे में आज के आंकड़े बेहद शुभ परिणाम वाले हैं। आज संक्रमण की दर 2% से भी नीचे आई और सिर्फ 1002 नए संक्रमित सामने आए हैं। जबकि 65 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ आज 6114 मरीज भी ठीक हुए हैं। सोमवार की मुकाबले मंगलवार को संक्रमण की दर में 5 फीसदी तक की कमी आई है।

राज्य में आज जिलेवार स्थिति देखें तो 33 में से केवल 3 ही जिलों में 100 से ऊपर केस आए हैं, जबकि 7 ऐसे जिले हैं, जहां 10 से भी कम संक्रमित केस आए हैं। इसमें जालौर, बारां, करौली, बांसवाड़ा, सवाई माधोपुर, जालौर और प्रतापगढ़ शामिल हैं। जयपुर की बात करें तो आज यहां सबसे ज्यादा 233 केस मिले हैं, जबकि 12 लोगों की इस बीमारी से जान चली गई। जयपुर के अलावा अलवर में 111 और उदयपुर में 107 नये केस मिले हैं। सिरोही, धौलपुर ऐसे जिले हैं, जहां आज कोरोना के एक भी केस नहीं आए हैं।

राजस्थान में जैसे-जैसे संक्रमित केस कम आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे रिकवरी का ग्राफ भी तेजी से बढ़ रहा है। राज्य में आज कुल रिकवरी रेट का ग्राफ 95 फीसदी के ऊपर दर्ज की गई। जिलेवार स्थिति देखें तो सबसे ज्यादा रिकवरी रेट जालौर में 98.60 फीसदी है, वहीं सबसे कम 87.90 फीसदी हनुमानगढ़ जिले की है। राज्य में अब तक 9,40,960 में से अब तक 8,95,033 लोग ठीक हो चुके हैं।