अलवर : अनलॉक के पहले दिन 2 हजार से नीचे पहुंचा एक्टिव केस का आंकड़ा, मिले 101 नए संक्रमित

शुक्रवार को जिले में अनलॉक का पहला दिन था। जिले में शुक्रवार को 101 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए। जबकि 375 मरीज रिवकर हुए। इसी के साथ ही अनलॉक के पहले दिन एक्टिव केस का आंकड़ा 2 हजार से नीचे 1939 पर पहुंच गया। प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार एक व्यक्ति की मौत भी हुई है। जिले में अब कोरोना सैंपल की जांच संख्या भी बढ़ा दी है। करीब 5 हजार के आसपास सैंपल की जांच होने लगी है। ताकि जिले में पॉजिटिव दर को भी कम किया जा सके।

असल में अभी जिले को अनलॉक भर्ती मरीजों की संख्या 60 प्रतिशत से कम होने पर किया गया है। वर्तमान में ऑक्सीजन सपोर्ट पर 146 मरीज, आइसीयू में 45 और वेंटिलेटर पर 31 मरीज है। इससे पहले जिले में पॉजिटिव दर 10 प्रतिशत से अधिक थी। लेकिन, अब लगातार संक्रमण के नए केस कम आने लगे हैं। शुक्रवार को मिले आंकड़ों में अलवर शहर 21, बानसूर 7, खेरली- बहरोड़ 6-6, भिवाड़ी व किशनगढ़बास 5-5, तिजारा- कोटकासिम 4-4, मालाखेड़ा 16, राजगढ़ 20, रैणी 1 मामले सामने आए है।

राजस्थान में घटकर 1.94% रह गई पॉजिटिव दर, मिले 1006 नए संक्रमित, 40 मरीजों की मौत

राजस्थान में कोरोना का संक्रमण कमजोर होता दिखाई दे रहा हैं जहां शुक्रवार को संक्रमण दर घटकर 1.94% रह गई। प्रदेश में शुक्रवार को 51,698 सैंपल लिए गए और 1006 पॉजिटिव आए। पिछले दिन के 1258 की तुलना में 252 संक्रमित कम मिले और संक्रमण में 20.03% गिरावट आई। दूसरी लहर के बाद इतनी कम संक्रमण पहली बार हुई है। प्रदेश में शुक्रवार को 40 मरीजों की मौत हुई और 17 जिले ऐसे हैं जिनमें 1-1 व्यक्ति की जान गई। दूसरी तरफ 10 जिलाें में किसी की मौत नहीं हुई। अकेले जयपुर में 8 लोगों की कोरोना से जान गई। जयपुर पांच से अधिक मौतों वाला प्रदेश का एकमात्र जिला है।