राजस्थान में दम तोड़ता कोरोना, 15 जिलों में एक भी मरीज नहीं, 100 नए मरीज, 3 की मौत

राजस्थान में कोरोना का कहर थमते हुए अब दम तोड़ने लगा हैं। हर दिन के आंकड़ों में कमी देखी जा रही हैं। राज्य में बीते दिन 100 नए मरीज मिले हैं, हालांकि 3 लोगों की मौत भी हुई है। राज्य में राहत की बात ये है कि 33 में से 15 जिले ऐसे हैं, जहां एक भी कोरोना का मरीज नहीं मिला है। दूसरी लहर आने के बाद राज्य में बूंदी ऐसा जिला बन गया है, जो कोरोना से पूरी तरह मुक्त हो गया। यहां अब एक भी एक्टिव केस नहीं है। बूंदी जिले के बाद अब बांसवाड़ा, डूंगरपुर और जालौर जिला भी कोरोना मुक्त होने की दहलीज पर पहुंच गया है। इन जिलों में केवल 2 या एक ही एक्टिव केस बचे हैं।

वहीं अलवर में कोरोना संक्रमण ने अब भी प्रशासन की चिंता बढ़ा रखी है, यहां पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले ज्यादा आने लगे हैं, जिसके कारण यहां एक्टिव केसों की संख्या राज्य में सबसे ज्यादा है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट को देखें तो बीते दिन अलवर में 43 सबसे ज्यादा केस मिले हैं, यहां संक्रमण की दर एक फीसदी से कम है। वर्तमान में यहां 436 एक्टिव मरीज है, जो राज्य के कुल कोरोना मरीजों का लगभग 30 फीसदी है।

राज्य में अब तक कोरोना के कुल 9,52,422 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं, जिनमें से 9,42,030 इस बीमारी से ठीक हो गए। वहीं 8921 लाेगों की इस बीमारी से मौत हो गई, जबकि 1471 लोगों का अब भी इलाज चल रहा है। सबसे ज्यादा कोरोना से संक्रमित जयपुर में 1 लाख 87 हजार 196 लोग हुए, जबकि सबसे कम प्रतापगढ़ जिले में 7151 लोग संक्रमण की चपेट में आए।

देश में 24 घंटे में मिले 48,415 नए मरीज, 14,083 मरीजों की संख्या में आई कमी

देश में बुधवार को 48,415 नए मरीजों की पहचान हुई। 61,494 ठीक हो गए और 988 ने जान गंवाई। कल ठीक हुए मरीजों के पास देश में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 14,083 की कमी आई है। देश में कोरोना महामारी में अब तक कुल 3.04 करोड़ संक्रमित हो चुके है। इसमें से अब 2.94 करोड़ तक ठीक हुए। 3.99 लाख अब तक कुल मौतें हो चूकी हैं जबकि 5.17 लाख मरीज अभी भी इलाज करा रहे है। भारत में कोरोना के केस अब कम हो रहे है लेकिन इस बीच केरल के आंकड़े एक बार फिर चिंता बढ़ा रहे है। केरल में बीते दो दिनों से नए केस 13,500 से ज्यादा आ रहे हैं। इससे पहले 21 जून को यह संख्या घटकर 7,449 तक पहुंच गई थी। केरल में बुधवार को 13,658 नए मामले सामने आए। 11,808 लोग ठीक हुए और 142 लोगों की मौत हो गई।