हर कोई चाहता हैं कि वह खुश रहें और दूसरे लोग भी उससे प्यार करें। लेकिन इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी हैं कि आप खुद से प्यार करें और अपनी इच्छाओं को पूरी करें। देखा जाता हैं कि लोग दूसरों की जरूरतों को पूरे करने के चक्कर में खुद की खुशियों को भूल जाते हैं और एक नई दुनिया में जीने लगते है। ऐसे में आपको कुछ बातों का ध्यान रखते हुए 'सेल्फ लव' जगाने की जरूरत हैं ताकि आप अंदर से हमेशा खुश और सकारात्मक रह सकें। तो आइये जानते हैं किस तरह जगाए खुद में सेल्फ लव...
खुद को जानें
कई बार हमें खुद ही नहीं पता होता कि हमारी पसंद क्या है, हमें क्या करने की इच्छा है या हमें लाइफ में क्या करना है। तो सबसे पहले खुद को पहचानें और अपने वैल्यूज से लेकर पसंद नापसंद को जानें। बुराई देखते और सुनते सुनते हम खुद की अच्छी चीजों को भूलने लगते हैं। ऐसा ना करें। खुद को एक्सप्लोर करें और खुद की खूबियों को पहचानें।
ना बोलना सीखें
अगर जरूरत हो तो ना करना सीखें। कई बार हम इस बाउंडी में रह जाते हैं कि कहीं किसी को बुरा ना लगे और इस चक्कर में हर चीज को स्वीकार करने लगते हैं। ऐसे मे ना कहना सीखें।
तुलना ना करें
कभी भी अपनी तुलना किसी और से ना करें। हर किसी का जीवन अलग है और अलग वैल्यूज हैं। ऐसे में किसी भी तरह की तुलना गलत होगी।
खुद को दें ट्रीट
अगर कुछ अच्छा किया तो खुद को ट्रीट देना ना भूलें। ऐसा करने से आप खुश रहना सीखेंगे। छोटी छोटी अचीवमेंट पर भी खुद को ट्रीट दें।
खुद को माफ करना सीखें
अगर कभी कोई गलती हो जाए तो उस बात को लेकर जीवन भर पछतावा ना करें बल्कि खुद को मांफ करें और आगे बढ़ें। आपका अगर सबसे अच्छा कोई साथी है तो वो है आपका बॉडी और माइंड। इसकी विशेष केयर करें और हेल्दी रहें।
स्वीकारें कि हर कोई आपको पसंद नहीं कर सकता
इस बात को स्वीकार कर लें कि आप हर किसी को खुश नहीं रख सकते। अगर आप ये सोचते हैं कि आपको सभी को खुश रखना है तो ये असंभव है। यकीन मानिए, इस चक्कर में आपकी अपनी खुशी गायब हो जाएगी।
मौज मस्ती जरूरी
अपने जीवन में करियर या सैलरी के साथ साथ मौज मस्ती को भी प्रायोरिटी लें। जो चीजें आपको पसंद है उसके लिए समय निकालें।
अपनी हर अचीवमेंट को याद रखें
आपने आज तक जिन भी चीजों को अचीव किया है उसे एक जगह लिखें या उन मेमोरीज को फ्रेम में सजाएं। इन्हें देखकर आप हमेशा बेहतर महसूस करेंगे।