घर पर मिनटों में तैयार करें रेस्टोरेंट स्टाइल रिफ्रेशिंग ड्रिंक Virgin Mojito, ये है बनाने का आसान तरीका

आप जब किसी रेस्टोरेंट में खाना खाने जाते है तो सबसे पहले ड्रिंक्स और स्नेक्स आर्डर करते है। ड्रिंक्स में आपके पास सबसे अच्छा आप्शन दिखाई देता है वर्जिन मोजितो। अब आप रेस्टोरेंट स्टाइल वर्जन मोजितो अपने घर में भी बड़ी आसानी से कम समय में तैयार कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं वर्जिन मोजितो बनाने की पूरी विधि।

सामग्री

2 नींबू
पेपरमिंट टेबलेट
चीनी का पाउडर
सोडा या स्प्राइट
पुदीना पत्ती (आधी कटोरी)

वर्जन मोजितो बनाने की विधि

- सबसे पहले हम पेपरमिंट टेबलेट का क्रश कर लेंगे।
- एक गिलास लेंगे उसमें क्रश की हुई पोलो डालेंगे।
- अब ऊपर से दो चम्मच नींबू का रस डालेंगे।
- अब आधी कटोरी पुदीने की पत्ती डालेंगे।
- ये सभी चीजें गिलास में डालने के बाद इसें ऊपर से थोड़ी देर दबाएंगे।
- अब ऊपर से एक चुटकी से भी कम नमक डालेंगे।
- अब बर्फ के टुकड़े डालेंगे।
- अब पूरा गिलास सोडा वाटर या स्प्राइट से भर देंगे।
- आपका बेस्ट वर्जिन मोजितो तैयार है।