किचन घर का सबसे अहम हिस्सा होता है और परिवार के हर व्यक्ति के स्वास्थ्य से जुड़ा होता है। आम कहावत है, कि किसी के जीने का सही तरीका जानना हो तो सबसे पहले उसके किचन को देखें, जिसका किचन परफेक्ट है उसका घर तो परफेक्ट होगा ही। घरों और फ्लैट्स में जगह की कमी होने के कारण आज मॉड्यूलर किचन बहुत ही लोकप्रिय हैं जो स्पेस कम लेने के साथ-साथ आकर्षक भी दिखते हैं। ऐसे में अगर आप अपने छोटे से किचन को भी तरीके से सजाएंगे तो यह किसी लग्जरी फ्लैट के आलिशान किचन से कम नहीं लगेगा। आप भी अपने किचन को कुछ आसान तरीकों से मॉडर्न और खूबसूरत बना सकते हैं। यह उपयोगी उपाय किचन को बेहतर लुक देने में आपकी मदद करता है। जानिए, छोटे किचन को बड़ा लुक देने में मददगार आसान उपाय।
* दीवारों का सही इस्तेमाल :आप किचन की दीवारों पर मौजूद खाली जगह का इस्तेमाल जरुरत की छोटी-छोटी चीजों को अटकाने के लिए कर सकती है। जिससे जगह तो बचेगी ही साथ ही किचन की खूबसूरती भी कायम रहेगी।
* पर्दे में रहने दो :यहां बात किचन में पर्दा लगाने कि नहीं बल्कि सामान को इस तरीके से छिपाने की है कि किचन के स्लैब से लेकर सबकुछ खाली और साफ-सुथरा दिखे। आपका किचन अगर मॉड्यूलर नहीं है तो दरवाजे के पीछे से लेकर स्लैब तक में आप बर्तनों और डिब्बों के लिए स्टैंड फिट करा सकते हैं।
* पुलआउट ड्रावर :आजकल मॉड्यूलर किचन का चलन है लेकिन मॉड्युलर किचन काफी महंगे पड़ते हैं। इतना खर्च वहन करना हर किसी के बस की बात नहीं होती। हां, ऐसे में आप मॉड्युलर किचन की तरह के स्लाइडर और पुलआउट ड्रॉवर जरूर लगवा सकती हैं जिसमें कैबिनेट की किवाड़ खोलने के बजाय स्लाइड कर सामान रखना और निकालना संभव हो। ऐसे ड्रॉवर जगह भी कम घेरते हैं और इनमें सामान भी अधिक आता है।
* किचन केबिनेट :किचन के डिजाइन को ध्यान में रखते हुए अगर कैबिनेट बनवाएं जाएं तो किचन अधिक स्पेसी भी हो जाती है और दिखने में भी खुला-खुला लगता है। किचन में कैबिनेट्स हमेशा ऐसी जगह पर लगाने चाहिए जहां आपके हाथ तो पहुंच सकें लेकिन सिर उससे न टकराए। इससे किचन की ज्यादा जगह भी नहीं घिरती और इनमें सामान भी काफी आ जाता है।
* लाइट पर दें ध्यान :कमरे की लाइटिंग उसके आकार को प्रभावित करने में बेहद मददगार है। किचन में हमेशा हल्की लाइटिंग का इस्तेमाल करें। कबर्ड में मॉड्यूलर लाइट भी किचन को बड़ा लुक देने में मददगार है।
* सिंक के नीचे की खाली जगह का इस्तेमाल करें :किचन को साफ रखने में काम आने वाली चीजों को यहां रखकर आप इस स्थान का सही इस्तेमाल कर सकते हैं। आप चाहें तो रसोई में रखा जाने वाला कूडादान भी यहां रख सकती हैं। इन चीजों को ढकने के लिए आप सिंक के नीचे एक दरवाजा लगा सकती हैं।
* फोल्डेबल टेबल :यदि आप चाहती हैं कि आपका डाइनिंग टेबल भी रसोई में फिट हो जाए तो ऐसा हो सकता है। आप चाहे तो दीवार पर फोल्डेबल टेबल व कुर्सी लगा सकती हैं और एक साथ बैठकर खाना खाने का आनंद ले सकती हैं।