होली को कुछ ही दिन बाकी ऐसे में रंगों के बिना अगर होली की बात अधूरी है क्योंकि होली रंगों का त्यौहार है। लेकिन होली पर इस्तेमाल होने वाले रंगों से कई बार होली का मजा फीका हो जाता है, क्योंकि इन रंगों में केमिकल होते है जो हमारी स्किन और आँखों के लिए हानिकारक होता है। ऐसे में हम इस आर्टिकल के जरिये आपको घर पर ही कुछ आसान तरीकों से हर्बल गुलाल बनाना सिखाएंगे जो इस होली आपके रंगों के त्योहार में भंग नहीं डालेगा।
गुलाब और हिबिक्स के फूलों से बनाए लाल रंगलाल रंग के गुलाल के लिए सबसे पहले लाल गुलाब की पंखुडियों को धूप में सुखा लें और पूरी तरह से सूख जाने पर इन्हें मिक्सर में पीसकर पाउडर बना लें. इसके अंदर या तो मैदा मिला सकते है नहीं तो अरारोट पाउडर भी मिला सकते है। अगर आप बच्चों के लिए गुलाल बनाना चाहते है तो लाल चंदन की लकड़ी के पाउडर या रक्तचंदन को लाल गुलाल के पाउडर के रूप में प्रयोग कर सकते हैं। क्योंकि यह पूरी तरह से सुरक्षित है और त्वचा के लिए भी लाभकारी है। इसके अलावा आप लाल हिबिस्कस के फूल को छाया में सुखाकर मिक्सी में पाउडर बना कर भी इस्तेमाल कर सकते है।
मेहंदी और नीम की पत्तियों से बनाएहरा रंगहरे रंग का गुलाल बनाने का सबसे आसान तरीका है मेहंदी के सूखे पाउडर को मैदे में मिला दें। लेकिन इस बात का ख्याल रखें की मेहंदी और मैदा दोनों ही शुद्ध हो। इसके अलावा बदलते मौसम में आप सूखे नीम की पत्तियों को पीसकर इसके पाउडर को मैदे में मिला लें और हरा रंग का गुलाल बन कर तैयार हो जाएगा। अगर इस होली पर आप घर पर ही हरे रंग का पानी आप बनाना चाहते हैं तो नीम की पत्तियों को रात भर गरम पानी में भिगो दें। पानी में पत्तियों के भीगने के कारण वह पानी सुबह तक हरा हो जाएगा।
बेसन-हल्दी से बनेगा पीला गुलालपीला गुलाल बनाना सबसे आसान है क्योंकि इसमें इस्तेमाल होने वाली सभी सामग्री आपको आसानी से रसोई में मिल जाएगी। इसके लिए बेसन और हल्दी पाउडर से आप घर में पीला गुलाल बना सकते हैं। हल्दी को पीसकर पाउडर बना लें या हल्दी पाउडर भी काम में ले सकते है। इस पाउडर को बेसन में मिला कर एक शुद्ध पीला गुलाल बना सकते हैं। यह गुलाल स्किन फ्रेंडली है। वहीं होली पर पीले रंग का पानी बनाने के लिए या तो हल्दी को पानी में मिला लें या फिर गुलदाउदी या गेंदे के फूल को रात भर पानी में भिगो कर छोड़ दें, इससे यह पानी सुबह तक पीले रंग का हो जाएगा।
चुकंदर से बनाए बैंगनी रंगअगर आप पर्पल यानी बैंगनी रंग का गुलाल बनाना चाहते है तो चुकंदर इसके लिए बेस्ट ऑप्शन है। चुकंदर से बैंगनी रंग मिलेगा, इसके लिए सबसे पहले चुकंदर को काट कर सूखा कर उसका पाउडर बना लें और मैदा में मिला ले। वहीँ अगर आपको बैंगनी रंग का पानी बनाना है तो चुकंदर को काटकर कुकर में पानी के साथ 2 सीटियां आने तक पका लें। ठंडा होने पर चुकंदर को हटा दें और बैंगनी पानी को किसी और बर्तन में निकाल लें।
केसरी रंग के लिए टेसू के फूलों का इस्तेमालनारंगी या केसरिया रंग का गुलाल बनाने के लिए टेसू के फूल को सुखाकर उसका पाउडर बनाया जा सकता है। फिर इसे आटे या मैदा में मिलाया जा सकता है। इसके अलावा आप केसरिया रंग घर में ही तैयार करना चाहते है तो, टेसू फूल को रात भर पानी में अच्छी तरह भिगो कर रख दें। इसके बाद सुबह तक पूरा पानी केसरी हो जायेगा। बेहतर परिणाम के लिए आप गरम पानी का भी उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा दूसरा तरीका यह है की बालों में लगाने वाली सूखी मेहँदी को पानी में अच्छे से मिला कर रात भर छोड़ दें। अगर आपके बच्चे इस पानी से खेलने वाले हैं तो चिंता की बात नहीं है क्योंकि यह पानी उनकी त्वचा को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाएगा।
गुलमोहर से बनाए नीला रंगगर्मियों में खिलने वाली नीली गुलमोहर या नीले हिबिक्स के फूलों को सुखाकर भी नीला रंग तैयार कर सकते है। नहीं तो घरों में मिलने वाली नील से भी आप इन नीला रंग का गुलाल या पानी तैयार कर सकते है।