Women's Day Special- 98 साल की इस महिला को देख लोगों के उड़ गए होश

आपने कई सारे योग टीचर्स को योग सिखाते टीवी या जगहों पर देखा होगा। वर्तमान में योग का ज्यादा प्रचलन बाबा रामदेव और टीवी पर आ रहे कई अन्य प्रोग्रामों की वजह से हो गया है। लेकिन आज हम आपको मिलाने जा रहे हैं दुनिया की सबसे उम्र दराज महिला योग शिक्षिका से।

जी हाँ कोयम्बटूर के रहने वाली नानाम्मल देश की सबसे बुजुर्ग महिला योग शिक्षिका हैं जिनकी उम्र 98 साल है। चोंक गए ना आप भी। जी हाँ ! वाकई में उनकी उम्र 98 वर्ष है और इस उम्र में भी जब लोग चलने फिरने में भी असमर्थ होते है ऐसे में वो प्रतिदिन योग करती हैं। साथ ही लोगों को उयोग सिखाती भी हैं। नानाम्मल कई कठिन आसन आसानी से कर लेती हैं।

नानाम्मल बताती हैं कि वो बचपन से ही योग कर रहीं हैं और उनके स्वस्थ रहने का राज भी योग ही है।  नानाम्मल के पति भी प्रसिद्ध चिकित्सक थे। नानाम्मल को कई विदेशी संस्थाओ से भी योग सिखाने के ऑफर आ चुके है परन्तु अधिक पढ़ी लिखी न होने के कारण ये ऑफर उन्होंने ठुकरा दिए। देश विदेश में मिला कर नानाम्मल के 600 के लगभग शिष्य हैं जो उनसे योग सीखते हैं।  नानाम्मल के परिवार के सदस्य भी योग से जुड़े हुए हैं।