होली का त्यौहार जितना बड़ों को पसंद होता है उससे कहीं ज्यादा छोटे बच्चों को पसंद आता है और वे पूरे साल इस त्यौहार के आने का इंतजार करते है और कई दिनों पहले ही हाथ में पिचकारी लेकर होली खेलने के लिए तैयार हो जाते हैं। लेकिन होली खेलते समय बच्चों का यह उतावलापण उनकी सेहत को नुकसान पहुँचा सकता है। ऐसे में जरूरी है कि घर के बड़ों के द्वारा बच्चों की सेफ्टी का ध्यान रखा जाए। इस काम को आसान बनाने के लिए आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते है इन टिप्स के बारे में।
* केमिकल युक्त रंगबच्चों को होली के रंग देने से पहले जांच ले कि वो केमिकल युक्त न हो। बच्चों को रंगो की एलर्जी से बचाने के लिए हर्बल रंग ही खरीदें। आप चाहें तो कैमिकल युक्त रंगों की बजाए घर में ही बच्चों को ईको फ्रेंडली रंग बनाकर दो सकते है।
* सरसों का तेलहोली खेलने से पहले ही बच्चों के सिर पर सरसों का तेल और शरीर पर मॉइश्चराइजर क्रीम अच्छी तरह लगा दें। इससे बाद में रंगों को साफ करने में मुश्किल नहीं होती।
* गलत चीजों से होली खेलनाकुछ बच्चे मस्ती-मस्ती में होली खेलने के लिए अंडा, मिट्टी, नाले या गंदे पानी का इस्तेमाल करते है। ऐसे में उन्हें ऐसा करने के लिए मना कर दें, ताकि उन्हें किसी भी तरह का इंफेक्शन न हो।
* जेल वाले कलर का इस्तेमालअगर आप होली खेलने के लिए सिंथेटिक कलर का इस्तेमाल करते हैं तो जेल कलर बच्चों के लिए बेस्ट है। यह स्किन को नुकसान भी नहीं पहुंचाता और साफ करने में भी आसान होता है।
* उनके पास रहेंजब बच्चा होली खेल रहा हो तो आप उनके आस-पास ही रहें। होली खेलते समय ध्यान रखें कि रंग उनकी आंखों और मुंह में न चला जाएं। इसके अलावा होली खेलने के लिए बच्चों को कोई ऐसा कपड़ा पहनाएं, जिससे उसका शरीर ढका रहें।
* गुब्बारें से होली खेलनाछोटे बच्चों को गुब्बारों में रंग भरकर होली खेलने न दें क्योंकि कई बार गुब्बारा फूटने से बच्चों को चोट भी लग सकती है। इसके अलावा अचानक गुब्बारा फूटने से रंग बच्चे के मुंह और आंखों में भी जा सकता है।
* अच्छा व्यवहार सिखाएंहोली की मस्तीद में बच्चे यह भूल जाते हैं कि उनको अपने पडोसियों के साथ कैसा व्यहवहार करना चाहिए। बच्चों को समझाइए कि अगर कोई रंग नहीं खेलना चाहता या बीमार है तो उससे जबरदस्ती न करें।
* झगड़े से बचेंकई लोगों को होली पसंद नहीं होती या फिर वे किसी कारण से होली नहीं खेलना चाहते, मगर बच्चे यह बात नहीं समझते और खेल खेल में उन पर रंग डाल देते हैं। ऐसे में कई बार झगड़ा भी हो जाता है। इससे बचने के लिए बच्चों को पहले ही बता दें कि उन्हें होली उन्हीं के साथ खेलनी हैं जो उनके साथ खेलना चाहे। इससे झगड़े नहीं होंगे क्योंकि झगड़ा होने पर बच्चों पर बुरा असर पड़ता है और अच्छा खासा त्योहार खराब हो जाता है।