Holi Special 2019: होली खेलते समय प्रेग्नेंट महिलाएं जरूर बरतें ये सावधानियां, नहीं तो भुगतना पड़ेगा बुरा परिणाम

होली के त्यौहार पर सभी को होली खेलने की चाहत होती है जिसमें कई प्रेग्नेंट महिलाऐं भी होती है। हांलाकि ऐसे समय में होली ना खेलना ही समझदारी है लेकिन इच्छा को मारना भी सहीं नहीं हैं। तो अगर आप होली खेलना चाहती है तो आपको कुछ सावधानियाँ बरतने की जरूरत होती है नहीं तो इसके कई विपरीत परिणाम हो सकते हैं। तो आइये जानते है होली खेलते समय प्रेग्नेंट महिलाओं को क्या सावधानियाँ बरतनी चाहिए।

* केमिकल्स से रहे दूर

होली पर जो रंग इस्तेमाल होते हैं उनमें काफी हानिकारक केमिकल्स पाए जाते हैं। गर्भवती महिलाओं के लिए ये कलर्स काफी नुकसानदायक हो सकते हैं। सिंथेटिक कलर्स में लेड ऑक्साइड, कॉपर सल्फेट, डाई और

* इन रंगो इस्तेमाल का करें

इस दिन गर्भवती महिलाएं होली खेलने के लिए नैचुरल, हर्बल या इको फ्रैंडली रंगो का ही इस्तेमाल करें। आप चाहें तो घर पर हल्दी, चकुदंर, प्याज ,पालक और धनिया पत्ता से घर पर रंग बना सकती है। इससे आपकी सेहत को भी नुकसान नहीं होगा और आपकी होली भी एंजॉय कर लेंगी।

* बैठकर होली खेलना

होली खेलते समय गर्भवती महिलाएं ज्यादा भागदौड़ न करें और बैठकर होली खेलें। होली के समय हर तरफ पानी ही पानी होता है, जिससे आपका पैर फिसल सकता है। ऐसे में बेहतर होगा कि आप भागदौड़ की बजाए बैठकर आराम से होली खेलें।

* भांग न पीना

टेस्टी पकवान के साथ-साथ इस दिन लोग भांग भी जोरो शोरों से पीते है लेकिन गर्भवती महिलाओं के लिए यह खतरनाक हो सकता है। इसके अलावा बाहर की किसी मिठाई का भी सेवन न करें, क्योंकि इस दिन बाजार की कई मिठाईयों में भांग मिलाई जाती है।

* भीड़- भाड़ से दूर रहें


प्रेग्नेंसी के दौरान भीड़-भाड़ से भी बचना चाहिए, इससे सफोकेशन की समस्या हो सकती है। इसके अलावा धक्का लगने का भी डर रहता है।

* जेली या तेल का इस्तेमाल

भले ही आप होममेड या हर्बल रंगों से होली खेलने जा रही हों लेकिन पेट्रोलियम जेली या नारियल तेल/सरसों का तेल जरूर लगा लें।

* खानपान का रखें ध्यान

इस दिन रंगो से दूर रहने के साथ-साथ खान-पान का ख्याल भी रखें। बाहर से मिठाई लाने की बजाए घर पर ही मिठाई बना लें। बाजार से मिलने वाली मिठाई में ऐसी कई चीजें मिलाई जाती है, जोकि आपकी सेहत के लिए खतरनाक है।

* फुल स्लीव्स के कपड़े पहने

होली के दौरान गर्भवती महिलाएं भी फुल स्लीव्स के कपड़े पहनें और गॉगल्स लगाएं। इससे आप केमिकल्स वाले रंगो से काफी हद तक खुद को बचा सकती हैं।

* पानी वाली होली से परहेज करें

होली में पानी का इस्तेमाल बहुत कॉमन है। पानी होने से फिसलने का खतरा हो सकता है। यह प्रेग्नेंट महिला और उसके होने वाले बच्चे के लिए बेहद खतरनाक है। ऐसे में पानी वाली होली अवॉइड करें।