इन घरेलू नुस्खों से जल्द भरेंगे आपके घाव, जानें और आजमाए

अक्सर देखा जाता हैं कि राह चलते या घर में काम करते हुए अचानक किसी चीज से चोट लग जाती हैं और घाव से खून बहना शुरू हो जाता हैं। खून तो कुछ समय में रूक जाता हैं लेकिन घाव भरने में समय लेता हैं जो कि दर्द का अहसास कराता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू नुस्खें लेकर आए हैं जिनकी मदद से आपके घाव जल्द भरने लगेंगे और आपको आराम मिलेगा। तो आइये जानते हैं इन नुस्खों के बारे में।

मास्क के भरोसे रहना होगी बेवकूफी, कोरोना से बचने के लिए करे ये काम

नॉनवेज खाने से हो सकता है कोरोना वायरस, जाने क्या कहते है हेल्थ एक्सपर्ट्स?

- घाववाली जगह पर फिटकरी को भूनकर लगाएं। इससे भी घाव जल्दी भरता है।

- गूलर के पत्तों को पीसकर घाव पर कुछ दिनों तक लगाने से घाव शीघ्र भर जाता है।

- नीम की हरी पत्तियों को पीसकर उसकी लुगदी बनाकर घाव पर रखकर पट्टी बांध दें।

- त्वचा या घाव से बहते ख़ून पर फिटकरी पीसकर बुरक दीजिए। इससे ख़ून का बहना रुक जाएगा।

- चोट के कारण घाव हो गया हो, तो वहां पर घी में कपूर मिलाकर लगाएं।

- दूब को पीसकर चोट पर लगाने से भी लाभ होता है।

- यदि चोट लगे हुए स्थान से लगातार ख़ून बह रहा हो, तो कपड़े को मिट्टी के तेल में भिगोकर बांधे। ख़ून का बहना रुक जाएगा।

- तुलसी के पत्तों को पीसकर चोट पर लगाने से घाव जल्दी भर जाता है।