अक्सर देखा जाता है कि महिलाऐं अपनी बैली फैट और बढ़ते हिप्स की साइज़ की वजह से परेशान रहती हैं और इनकी वजह से उनके शरीर की सुंदरता में कमी आती हैं। ऐसे में महिलाऐं इस बैली फेट से छुटकारा पाने के कई प्रयास करती हैं और इसका समाधान चाहती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसी एक्सरसाइज लेकर आए है जिनकी मदद से बैली फैट से तो छुटकारा मिलेगा ही और साथ में मांसपेशियों को भी मजबूती मिलेगी। तो आइये जानते है इन एक्सरसाइज के बारे में।
* डबल हिप एक्सटेंशन
पीठ के बल लेट जाएं और घुटने इस तरह मोड़ें कि पैर जमीन पर सीधे टिके रहें। दोनों बाजुओं को 45 डिग्री के कोण में साइड में ले जाएं और हथेलियां छत की तरफ रहें। शरीर के बीच के हिस्से और जांघ की हड्डी को कसते हुए अपने हिप्स को जमीन से एक इंच ऊपर उठाएं।यह शुरुआती पोजीशन है। हिप्स को और ऊपर उठाते जाएं, जब तक कि बॉडी कंधे से लेकर घुटने तक की सीधी लाइन में न आ जाए। इसी पोजीशन में रुकें और शुरुआती पोजीशन पर वापस जाएं। इसे 10 बार दोहराएं।
* स्टैंडिंग चेस्ट स्ट्रेच
इस एक्सरसाइज को करने के लिए बायां हाथ दीवार की तरफ करके खड़े हो जाए और उसके बाद बाई कोहनी को 90 डिग्री के कोण पर मोड़े। इसके बाद हथेली से कोहनी तक बाजू दीवार पर टिकाएं और कमर से ऊपर के हिस्से को झुकाते हुए छाती को स्ट्रेच करें। इस पोजीशन में 30 सेकेंड रहने के बाद सामान्य स्थिति में आ जाए। आप चाहें तो इस एक्सरसाइज को बिना दीवार का सहारा लिए भी कर सकती हैं।
* हिप फ्लैक्सर स्ट्रेच
अपना दायां घुटना जमीन पर टिकाएं और बायां पैर सामने जमीन पर सीधा रखें। कमर का ऊपर का हिस्सा सीधा रखें, हाथ हिप्स पर रखें।धीरे-धीरे हिप्स को आगे की तरफ उतना ही पुश करें, जितना आराम से हो सके, अपना शरीर सीधा रखें। आपको दाएं हिप के सामने खिंचाव महसूस होना चाहिए। इसी पोजीशन को 30 सेकेंड से 2 मिनट तक बरकरार रखें। पांव बदलकर इसे फिर से दोहराएं।
* डबल हिप एक्सटेंशन
पीठ के बल लेट जाएं और घुटने इस तरह मोड़ें कि पैर जमीन पर सीधे टिके रहें। दोनों बाजुओं को 45 डिग्री के कोण में साइड में ले जाएं और हथेलियां छत की तरफ रहें। शरीर के बीच के हिस्से और जांघ की हड्डी को कसते हुए अपने हिप्स को जमीन से एक इंच ऊपर उठाएं।यह शुरुआती पोजीशन है। हिप्स को और ऊपर उठाते जाएं, जब तक कि बॉडी कंधे से लेकर घुटने तक की सीधी लाइन में न आ जाए। इसी पोजीशन में रुकें और शुरुआती पोजीशन पर वापस जाएं। इसे 10 बार दोहराएं।