कहीं आपकी किडनी तो नहीं हो रही खराब, इन लक्षणों से लगाए इसका पता

व्यक्ति के शरीर में कई अंग होते हैं और सभी का अपना-अपना विशेष काम होता हैं जिनके सही काम करने से ही शरीर स्वस्थ और सेहतमंद बनता हैं। लेकिन कई अंग ऐसे होते हैं जिनमें खराबी आने पर पूरा शरीर का संतुलन खराब हो जाता है। किडनी अर्थात गुर्दे भी शरीर का ऐसा ही अंग हैं जो शरीर में खून को साफ करके उसमें से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने का काम करते है। आजकल की जीवनशैली की वजह से किडनी में खराबी होना आम बात हो चुकी हैं। लेकिन समय रहते इसके लक्षणों को पहचाना जाए तो उचित इलाज पाया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन लक्षणों के बारे में।

सांस लेने में दिक्कत

किडनी खराब होने से शरीर का दूषित पानी पूरे तरीके से बाहर नहीं निकल पाता है और ये फेफड़ों में भरना शुरु हो जाता है। जिससे फेफड़ों को अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ती है और सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

अचानक शरीर का वजन बढना

वैसे तो कभी-कभी थायरॉयड की समस्या होने पर भी अचानक वजन बढ़ने लगता है लेकिन अगर आपको यह समस्या नहीं है और फिर भी शरीर में सूजन हो रही हैं या वजन बढ़ रहा है तो ये संकेत हैं कि आपकी किडनी कमजोर हो गई है।

बार-बार या कम पेशाब आना

किडनी में खराबी होने पर सबसे ज्यादा समस्या पेशाब से जुड़ी होती है। अगर किसी को बार-बार या फिर कम पेशाब हो रही है तो ये लक्षण हैं कि आपकी किडनी ठीक से काम नहीं कर रही है।

पेशाब में खून आना

यह समस्या तो वैसे भी बहुत गंभीर है। अगर किसी को पेशाब करते समय खून आए तो इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। तुरंत ही किसी डाक्टर से संपर्क करना चाहिए।