Summer Special : गर्मियों में आपकी सेहत बनाए रखेंगे ये 4 तरह के सलाद, रखें खुद को स्वस्थ

गर्मियों के इन दिनों में अपनी सेहत का ख्याल रखना बहुत जरूरी होता हैं और इसके लिए आपको अपने खानपान पर भी जोर देने की जरूरत होती हैं। गर्मियों में ऐसे खानपान को आहार में शामिल करना होता हैं जो शरीर को हाइड्रेट रखें और पानी की कमी ना होने दें। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ सलाद की जानकारी लेकर आए हैं जिनका सेवन प्रोटीन, विटामिन, मिनरल्‍स और फाइबर का पोषण देता हैं। तो आइये जानते हैं इन सलाद के बारे में।

कॉर्न-स्‍प्राउट्स सैलेड

मक्‍का फाइबर और कई विटामिन और मिनरल्‍स से युक्‍त होता है। इससे निकलने वाले दाने, जिन्‍हें हम कॉर्न भी कहते हैं, को आप सलाद के तौर खा सकते हैं। इसमें आप मूंग और चने का स्‍प्राउट्स और साथ में मूंगफली और अन्‍य अनाज को उबालकर मिक्‍स कर के सलाद तैयार कर सकते हैं। ऊपर से प्‍याज और नींबू का रस और नमक डालकर सेवन कर सकते हैं। यह प्रोटीन का अच्‍छा स्‍त्रोत होते हैं। मसल्‍स बढ़ाने वालों के लिए ये अच्‍छा विकल्‍प हो सकते हैं।

फ्रूट सैलेड

फलों वाले सलाद का सेवन करने से आप एक बार कई पोषक तत्‍वों को प्राप्‍त करते हैं। फ्रूट सैलेड में आप गर्मियों वाले फल जैसे- तरबूज, खरबूजा, आम, केला, पपीता, अनार और बेरीज आदि फलों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर मिक्‍स कर सकते हैं। इन्‍हें आप लंच से एक घंटे पहले खा सकते हैं। इसे स्‍वादिष्‍ट बनाने के लिए आप ऊपर से योगर्ट डाल सकते हैं। इसमें मौजूद हेल्‍दी बैक्‍टीरिया आपके पेट के लिए लाभदायक होते हैं।

वेजिटेबल सैलेड

गर्मियों में वेजिटेबल सैलेड का सेवन करने से आप अपने शरीर में पानी की कमी को दूर करते हैं। आप नियमित रूप से खीरा, ककड़ी, गाजर, चुकंदर, प्‍याज, टमाटर और साथ में नींबू का रस डालकर बेहतरीन सलाद तैयार कर सकते हैं। स्‍वाद को बढ़ाने के लिए हल्‍का नमक डाल सकते हैं। सलाद में आप कुछ पत्‍तों को भी शामिल कर सकते हैं, जो कि आयरन का बेहतरीन स्‍त्रोत होते हैं।

मिक्‍स सैलेड

मिक्‍स सैलेड वे होते हैं, जिनमें आप अपने पसंदीदा सब्जियों और अनाजों को मिक्‍स कर के सलाद बना सकते हैं। एक तरह से यह वेजिटेबल सलाद और कॉर्न-स्‍प्राउट्स सैलेड का मिश्रण होते हैं, जिनमें सभी पोषक तत्‍व मौजूद होते हैं। आप इसे ब्रेकफास्‍ट में भी खा सकते हैं, ये आपको दोपहर तक भरा महसूस करेंगे। आपके पेट की समस्‍याओं को दूर करें। इन्‍हें आप चबा चबाकर खा सकते हैं।