कई जानलेवा बीमारियों में से एक है कैंसर जो कि वर्तमान समय में एक बड़ी समस्या बनती जा रही हैं। कैंसर के कई प्रकार हैं जो शरीर के अंगों पर पड़े प्रभाव के तौर पर जाने जाते हैं। इन्हीं में से एक है फेफड़ों का कैसर जिसका मुख्य कारण धूम्रपान होता हैं। एक उम्र के बाद फेफड़ों का कैसर शरीर पर बहुत बुरा प्रभाव डालता हैं, जिसकी वजह से जान जाने का खतरा बढ़ जाता हैं। फेफड़ों के कैसर में सबसे ज्यादा प्रभाव श्वासनली पर पड़ता हैं और साँस लेने में दिक्कत महसूस होने लगती हैं। ऐसे में सही समय पर इसके लक्षणों का पता लगाकर उचित जांच की जाए तो फायदेमंद रहता हैं, अन्यथा यह आपकी जान भी ले सकता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए फेफड़ों के कैसर के लक्षणों के बारे में बताने जा रहे हैं, ताकि आप सही समय पर इस बिमारी का पता लगाकर इसको हर सकें।
* सीने में दर्द भी फेफड़ों के कैसर का संकेत हो सकता है। इस प्रकार का दर्द काफी देर या दिनों तक रहता है और इसमें असहनीय दर्द का सामना करना पड़ता है।
* गले में अक्सर खराश रहना, घरघराहट या गला बैठना भी एडेनोकार्सिनोमा कैंसर का संकेत है। हालांकि ये लक्षण फेफड़ों में सूजन होने पर भी दिखाई देता है।
* खांसते समय खांसी के साथ खून निकलना भी एडेनोकार्सिनोमा कैंसर का संकेत हो सकता है।
* फेफड़ों में ट्यूमर फैलने के कारण सांस लेने में तकलीफ और घुटन महसूस होन लगती है। ऐसे में इसे अनदेखा न करें।
* अगर आपकी श्वशन प्रणाली में अक्सर इंफेक्शन रहता है तो इस कैंसर की जांच करनाएं। इसके अलावा ब्रोंकाइटिस या न्यूमोनिया का होना भी इस कैंसर का संकेत देते हैं।