Adult फिल्म देखना आपकी सेहत के लिए हो सकता है ख़तरनाक, जाने कैसें

पोर्न का संसार आज बहुत बड़ा हो चुका है, पोर्न इंडस्ट्री की बात करें तो यह अब यह अरबों डालर की इंडस्ट्री बन चुकी है। विश्व का हर युवा पोर्न फिल्में कभी ना कभी जरूर देखता है। भारत में बच्चों और युवाओं द्वारा पोर्न देखने का चलन आजकल बढ़ता चला जा रहा है, जिस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भारत पिछले दो-तीन सालों में सबसे ज्यादा पोर्न देखने वाले देशों में दसवें से तीसरे स्थान पर आ गया है। पोर्न फिल्मों के लिए युवाओं की ये दीवानगी उन्ही पर भारी भी पड़ सकती है, क्योंकि ज्यादा पोर्न फिल्में देखने से सेहत और सेक्स लाइफ दोनों पर ही बुरा असर पड़ सकता है। पोर्न फिल्म के नुक्सान गंभीर है। आइये जानते हैं उन नुकसान के बारे में।

* असंतुष्टि :

पोर्न फिल्में देखने वाला व्यक्ति अपनी निजी जिंदगी में भी उसी तरह से सेक्स करना चाहता है जैसे कि पोर्न फिल्म में दिखाया जाता है, पर अक्सर ऐसा हो नही पाता क्योंकि पोर्न फिल्मों को जानबूझकर ज्यादा भड़काऊ और आर्कषक बनाया जाता है और उन जैसा करना आम आदमी के बस की बात नही।

* दिमाग का सिकुड़ना :

एक रिसर्च के अनुसार, जो मर्द बहुत ज्यादा पोर्नोग्राफी देखते हैं उनका दिमाग सिकुड़ जाता है और उनकी सैक्सुयल संवेदनाएं भी कम हो जाती है। रिसर्च में तो यह भी दिखाया गया है कि रोजाना पोर्न देखने से शारीरिक नुकसान भी होता है हालांकि यह बात पूरी तरह से साबित नहीं हो पाई है।

* व्यवहार में बदलाव :

जर्नल साइबरसाइकोलोजी में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, ज्यादा अश्लील फिल्में देखने से आपका व्यवहार भी प्रभावित होता है। चूंकि आपके दिमाग पर अश्लीलता हावी हो जाती है जिससे आप कई लोगों से साथ भी यौन संबंध बनाने के लिए तैयार रहते हैं। इतना ही नहीं आपकी बातों, विचारों और कामों पर भी अश्लीलता हावी रहती है।

* कामोत्तेजना पर पड़ता है बुरा असर :

पति-पत्नी अगर साथ में बैठकप पोर्न फिल्में देखते हैं तो यह शरीरिक संबंध बनाने के दौरान एक्साइटमेंट का एक तरीका हो सकता है, लेकिन अगर दोनों ही पोर्न देखने में बिजी हैं तो इसका दोनों की कामोत्तेजना पर बुरा असर पडता है।

* फोरप्ले को नज़रअंदाज़ करना :

सेक्स को पोर्न फिल्मों की तरह करने की सोचने वाले व्यक्ति जल्दी – जल्दी में अलग – अलग positions को करने की कोशिश करते है जिससे वह फोरप्ले ठीक ढंग से नही कर पाते। फोरप्ले के दौरान जोड़े काफी मज़ा लेते है जिससे उनमें काफी करीबी आती है, पर पोर्न वाली मानसिकता के कारण यह कहीं खो जाता है।

* दिमाग के विकास पर प्रभाव :

न्यूरोसाइंटिस्ट की मानें तो बहुत ज्यादा पोर्न देखने से दिमाग के विकास पर प्रभाव पड़ता है और इससे मनोविकार भी हो सकता है। अगर आप ऐसे व्यक्ति के साथ रिश्ते में हो तो आपको अंतरंगता के लिए नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।