बारिश के दिनों में दाद की समस्या बनती है परेशानी, ये 3 उपाय दिलाएँगे आपको राहत

बारिश का मौसम चल रहा हैं और इन दिनों में सेहत का ख्याल रखना बहुत जरूरी हो जाता हैं क्योंकि संक्रमण का खतरा हमेशा बना रहता हैं। बरसात के इस मौसम में एक बड़ी समस्या बनकर उभरती हैं दाद और खुजली जो इस मौसम में नमी और उमस की वजह से फंगल इंफेक्शन होने के कारण होती हैं। यह परेशानी बड़ी समस्या बनकर उभरती हैं। हांलाकि बाजार में इसकी कई दवाइयां उपलब्ध होती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे नुस्खे लेकर आए हैं जो आपको दाद से राहत दिलाएंगे। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में...

एलोवेरा

एलोवेरा के तने से जेल को निकाल लें और इसे त्वचा पर लगाएं। इसके बजाए आप बाजार में उपलब्ध एलोवेरा क्रीम और जेल का भी उपयोग कर सकते हैं। इसे दिन में 2 से 3 बार लगाएं। इसमें मालोज़, लैक्टोज़ और स्टेरोल्स जैसे शुगर होते हैं, जो फंगल संक्रमण से लड़ने में बहुत प्रभावी होते हैं।

सेब का सिरका

इसका उपचार बहुत पहले से त्वचा संबंधी एलर्जी की समस्या में किया जाता रहा है। इसमें बस थोड़ा सा पानी मिलाइए और इस घोल में रुई को डुबोइए और प्रभावित हिस्से पर धीरे-धीरे लगाइए। सेब के सिरके में एंटीसेप्टिक, एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं, जो राहत प्रदान करते हैं।

नीम की पत्तियां

मुठ्ठीभर नीम की पत्तियों को करीब 10 मिनट तक उबालइए। इन नीम की पत्तियों के चिकित्सा गुण पानी में चले जाएंगे। उसके बाद इस पानी से नहा लीजिए और कुछ पानी को बाद में प्रयोग के लिए रख दीजिए। नीम की पत्तियों में रोगाणुरोधी गुण होते हैं जो त्वचा में मौजूद अशुद्धियों और विषाक्त पदार्थों को साफ कर देते हैं।