क्या आप भी कर रहे हैं कोरोना वैक्सीन लगवाने की तैयारी, आपके काम आएगी यह जानकारी

देशभर में कोरोना संक्रमण के नए मामले आ रहे हैं जिसे नियंत्रित करने के लिए वैक्सीनेशन का अभियान चलाया जा रहा हैं। विभिन्न चरणों में इसे संपन्न कराया जा रहा हैं। अब तक देशभर में करीब 1।70 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका हैं। देश में टीकाकरण अभियान में भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड की इस्तेमाल हो रहा है। अब तीसरे चरण में 60 से ऊपर की उम्र के बुजुर्ग और 45 से ऊपर की उम्र के गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों को टीके लगाए जा रहे हैं। अगर आप भी कोरोना वैक्सीन लगवाने की तैयारी कर रहे हैं तो आपको वैक्सीन लगवाने से पहले और बाद में कुछ चीजों का ध्यान रखने की जरूरत हैं। तो आइये जानते हैं आपको किन सावधानियों का ध्यान रखना हैं।

टीका लेने से पहले क्या करें

- अगर आपको किसी दवा से एलर्जी है, तो कोरोना का टीका लेने से पहले ये बात डॉक्टर को जरूर बताएं।
- टीकाकरण से पहले अच्छी तरह से खाना खाएं और भरपूर नींद लें।
- जितना संभव हो उतना आराम करने की कोशिश करनी चाहिए। डॉक्टरों का परामर्श उन लोगों की मदद कर सकता है जो चिंतित महसूस कर रहे हैं।
- मधुमेह या रक्तचाप वाले लोगों को इन पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है।
- कैंसर रोगी और विशेष रूप से कीमोथेरेपी करा रहे लोग, चिकित्सा सलाह पर ही कोई भी करें।
- जिन लोगों को कोविड-19 उपचार के रूप में रक्त प्लाज्मा या मोनोक्लोनल एंटीबॉडी प्राप्त हुए हैं या जो पिछले डेढ़ महीने में संक्रमित हुए हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे अभी वैक्सीन न लें।

टीका लगने के बाद रखें इन बातों का ध्यान

- किसी भी तत्काल गंभीर एलर्जी की प्रतिक्रिया से बचाव के लिए वैक्सीन प्राप्त करने वाले को वैक्सीन केंद्र पर कुछ देर के लिए बैठाया जाता है और उनपर नजर रखी जाती है। यह पता लगाने के बाद ही उन्हें वहां से जाने दिया जाता है कि उन्हें कोई समस्या नहीं है।
- शरीर के जिस हिस्से पर टीका लगाया गया है, वहां दर्द होना और टीके की वजह से बुखार जैसे दुष्प्रभाव आम हैं। इससे घबराने की कोई बात नहीं है।
- ठंड लगने और थकान जैसे कुछ अन्य दुष्प्रभाव भी दिख सकते हैं, लेकिन ये कुछ ही दिनों में दूर भी हो जाते हैं।
- अगर आप कोरोना का टीका ले चुके हैं, तो भी वायरस से बचने के लिए जिन नियमों का पालन हम अभी कर रहे हैं (जैसे- मास्क पहनना, छह फीट की सुरक्षित शारीरिक दूरी रखना और हाथ धोना), बाद में भी उन नियमों का पालन करते रहना जरूरी है।
- आमतौर पर वायरस के खिलाफ सुरक्षा (प्रतिरक्षा) का निर्माण करने में शरीर को टीकाकरण के बाद कुछ हफ्ते लगते हैं। इसका मतलब यह है कि टीकाकरण के तुरंत बाद भी कोई व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित हो सकता है, क्योंकि व्यक्ति के पास प्रतिरक्षा विकसित करने के लिए पर्याप्त समय नहीं होता है। इसलिए टीकाकरण के बाद भी मूल एहतियाती उपायों का पालन किया जाना चाहिए।