ठंड का मौसम आते ही पानी पीने की इच्छा कम हो जाती है, लेकिन शरीर की हाइड्रेशन ज़रूरतें वैसी ही रहती हैं। तापमान गिरने पर स्किन का रूखापन, होंठों का फटना, जल्दी थकान आना और इम्युनिटी का कमजोर होना — ये सब शरीर में कम हुई नमी का संकेत हो सकते हैं। ऐसे समय में हाइड्रेटिंग सुपरफूड्स शरीर को न सिर्फ पानी देते हैं, बल्कि ज़रूरी विटामिन, खनिज और एंटीऑक्सीडेंट भी पहुंचाते हैं। आइए जानते हैं वे खाद्य पदार्थ जिन्हें अपनी विंटर डाइट में शामिल कर आप पूरी सर्दी एनर्जेटिक और हेल्दी रह सकते हैं।
1. खीरा — नैचुरल हाइड्रेशन बूस्टरखीरे में लगभग 95% पानी पाया जाता है, जो सर्द मौसम में भी शरीर और त्वचा को भीतर से नम रखता है। इसे सलाद में मिलाएं या स्मूदी में ब्लेंड करें, दोनों तरह से यह असरदार रहता है।
2. संतरा और मौसमी — स्किन को विटामिन C के साथ हाइड्रेट करेंसिट्रस फलों में पानी की मात्रा अधिक होती है और इनमें विटामिन C भी भरपूर पाया जाता है। ये फल इम्यूनिटी को मजबूत रखते हैं और त्वचा की नमी सुरक्षित रखने में अहम भूमिका निभाते हैं।
3. गाजर — हाइड्रेशन के साथ ग्लो भी बढ़ाएगाजर में मौजूद पानी, फाइबर और बीटा-कैरोटीन शरीर को हाइड्रेशन देने के साथ-साथ स्किन को प्राकृतिक चमक भी प्रदान करते हैं। इसे सलाद, सूप या जूस किसी भी रूप में लिया जा सकता है।
4. नारियल पानी — सर्दियों का नैचुरल इलेक्ट्रोलाइट ड्रिंकनारियल पानी केवल गर्मियों में ही नहीं, ठंड में भी शरीर को इलेक्ट्रोलाइट और मिनरल देता है। यह एक हल्का, ताज़ा और नेचुरल ड्रिंक है, जो आपको अंदर से हाइड्रेट रखता है।
5. पालक — आयरन, मिनरल्स और हाई वॉटर कंटेंट का कॉम्बोहरी पत्तेदार सब्ज़ियां पानी से भरपूर होती हैं और पालक उनमें सबसे खास है। यह शरीर को आयरन, मैग्नीशियम और विटामिन प्रदान करती है, जिससे एनर्जी लेवल बढ़ता है और हाइड्रेशन बना रहता है।
6. टमाटर — सूप या सलाद में भरपूर नमीटमाटर में मौजूद लाइकोपीन और पानी की अच्छी मात्रा ठंड में भी शरीर की नमी को संतुलित रखने में मदद करती है। इसे सलाद, जूस या हॉट सूप के रूप में आसानी से शामिल किया जा सकता है।
7. सूप और ब्रॉथ — गर्माहट के साथ हाइड्रेशनचिकन ब्रॉथ, वेजिटेबल सूप या दाल का हल्का सूप — ये सभी शरीर को गर्माहट के साथ-साथ पर्याप्त तरल भी प्रदान करते हैं, जिससे डिहाइड्रेशन की समस्या कम होती है।
8. सेब — लंबे समय तक एनर्जी और नमी बनाए रखता हैसेब में मौजूद पानी और फाइबर शरीर को लंबे समय तक हाइड्रेटेड और एक्टिव रखते हैं। इसे स्नैक, सलाद या स्मूदी के रूप में खाया जा सकता है।