इलाज से बेहतर है कोरोना से परहेज, आपके ही हाथ में है इसे रोकना

कोरोना वायरस (COVID-19) को WHO द्वारा महामारी घोषित किया जा चुका हैं जिसने पूरी दुनिया में हाहाकार मचाया हुआ हैं। अभी तक इस बीमारी की वैक्सीन तैयार नहीं हो पाई है ऐसे में बचाव ही इसका इलाज हैं। सरकार द्वारा इसके लिए जनता को सजग किया जा रहा हैं और कई सावधानियां बरतने से जुड़ी जानकारियां दी जा रही हैं। हांलाकि सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें उड़ाई जा रही हैं जिससे आपको बचने की जरूरत हैं। ऐसे में UNICEF और WHO की हिदायतें ही आपको स्वस्थ बनाए रख सकती हैं। आपको यह जानने की जरूरत हैं कि कोरोना हवा से नहीं बल्कि वस्तुओं पर उपस्थित वायरस के संपर्क में आने से फैल रहा है। ऐसे में समय-समय पर हाथों की सफाई बहुत जरूरी हैं। खासतौर से इन चीजों को छूने से पहले और बाद में।

- सुबह दूध की थैलियां
- लिफ्ट बटन
- दरवाजे की घंटी
- समाचार पत्र
- धोने के बाद कार का दरवाजा
- कचरा हाउसकीपिंग स्टाफ का घर में आवाजाही
- कच्ची सब्जी और फल खरीदे बिना धोए खाना और बाजार से खरीदने वक्त
- दुकान काउंटर
- ऑफिस पेंट्री, लंचरूम, वॉशरूम और डोर हैंडल
- बगीचे की सीटें
- सभी दरवाजे के knobs
- डिलीवरी बॉयज़ से पैकेट लेने के बाद हाथ धोए
- कोई भी शॉपिंग पैकेट
- नोट और सिक्के

- टैक्सी, ऑटो, बस और ट्रेन के हैंडल
- यदि हवाई यात्रा करते हैं, तो प्रस्थान टर्मिनल से मैं एंट्रेंस तक
- ऑफिस में बायोमैट्रिक
- किसी और का पेन यूज करना

इन टिप्स पर भी दे ध्यान

- महंगा मास्क खरीदने की जरुरत नहीं है।
- यह आपको जानना जरुरी है कि जर्म्स हवा में नहीं बल्कि वस्तुओं पर है।
- साफ-सुथरा रहना और अपना इम्यून सिस्टम मजबूत करना है सबसे जरुरी।
- सबसे बड़ी बात एक व्यक्ति को अगर कोरोना हुआ है तो उसे तो आइसोलेशन में रखना ही चाहिए।
- 1 मीटर की दूरी आपको आने वाले खतरे से पहले ही दूर रखेगी।
- ऑटो या बस में सफर करते वक्त दे ध्यान
- भीड़ को अवॉयड ही करें
- हैंडशेक नहीं नमस्ते करें