वैलेंटाइन पर जाने प्यार में होने वाले फोबिया के बारें में

आज वैलेंटाइन डे का यह प्यार भरा दिन बहुत जोरो-शोरों से मनाया जा रहा हैं। सभी इस दिन का इन्तजार करते हैं और अपने पार्टनर का पूरा ख्याल रखते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं इस प्यार से कई फोबिया जुड़े हैं। जी हाँ, ऐसे कई फोबिया हैं जो प्यार से जुड़े हुए हैं, जिन्हें लवफोबिया कहते हैं। आपको भी इन लवफोबिया कि जानकारी होना आवश्यक हैं, क्योंकि ये लवफोबिया आपके रिश्तों को ख़राब भी कर सकते हैं। तो आज वैलेंटाइन के दिन पर आइये जानते हैं कुछ लवफोबिया के बारे में।

* कमिटमेंटफोबिया - कमिट होने से लगता है डर : इस फोबिया में व्यक्ति को हमेशा ऐसा लगता है कि वह दूसरों से कोई वादा नहीं कर सकता। ऐसे लोग रिलेशनशिप में कमिटमेंट करने से डरते हैं। जो किसी को भी रिलेशनशिप में कमिटमेंट नहीं कर सकता, ऐसे ज्यादातर इंसान कमिटमेंटफोबिया से ग्रस्त होते हैं। ये फोबिया पुरुषों में अधिक होता है। ये फोबिया 20 या 30 प्रतिशत लोगों को होता है। ये फोबिया अन्य फोबिया की तरह है। विशेषज्ञ का इस फोबिया से ग्रस्त लोगों के लिए मानना है कि, ऐसे लोग किसी भी तरह के फैसले लेने और उनके नतीजों का सामना करने से डरते हैं।

* ज़ोकोलेटोफोबिया -
चॉकलेट नहीं खाते : हर्ट-शेप चॉकलेट बॉक्स प्यार में दिया जाने वाला सबसे प्यारा गिफ्ट है। वैलेंटाइन्स डे में सबसे ज्यादा गिफ्ट के तौर पर ये हर्ट-शेप चॉकलेट बॉक्स ही दिए जाते हैं। लेकिन ये रोमेंटिक गिफ्ट ज़ोकोलेटोफोबिया से ग्रस्त व्यक्ति को डरा सकता है। ज़ोकोलेटोफोबिया ग्रस्त इंसान को चॉकलेट से डर लगता है। यह एक तरह का फुड फोबिया है और ये कई लोगों को होता है। इस फोबिया के कारण कई जोड़ों का वैलेंटाइन्स डे खराब हुआ है।

* फिलेमेटोफोबिया - किस से डरता है इंसान : अगर आपका पार्टनर आपसे दूर रहता है और आपको किस करने से डरता है तो शायद वो फिलेमेटोफोबिया से ग्रस्त है। इस फोबिया से ग्रस्त इंसान बहुत ही बुरा किसर होता है। ये लोग अच्छे से किस नहीं कर पाते जिस कारण इनका रिलेशनशिप ज्यादा दिन नहीं चलता। ऐसे लोगों को किस करने से डर लगता है। ऐसे लोगों को सबसे अधिक इस बात की चिंता होती है कि किस के दौरान मुंह से जीवाणुओं और कीटाणुओं का आदान-प्रदान होता है जो उन्हें बीमार कर सकते हैं। कई बार सांस की बदबू भी इस फोबिया का कारण बन जाती है।