बीते कुछ दिनों से बॉलीवुड एक्टर इरफान खान की बीमारी की खबर से सबको परेशान कर रखा था। इरफान खान ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट कर बताया था कि वो किसी गंभीर बीमारी से जूंझ रहे हैं। ये बीमारी बहुत ही कम लोगों को होती है। अपनी बीमारी को लेकर इरफान खान ने खुलासा कर दिया है। इरफान खान को ब्रेन ट्यूमर है। इसके इलाज के लिए इरफान खान विदेश जाएंगे। वही आज हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताने जा रहे है कि आखिर ब्रेन ट्यूमर क्या होता है और उसके क्या लक्षण होतें है
ब्रेन ट्यूमर मस्तिष्क में होने वाली असामान्य कोशिकाओं का एक संग्रह है। आपके मस्तिष्क को आवरण में रखने वाली खोपड़ी (Skull) बेहद ही कठोर होती है। इस तरह से इस सीमित स्थान के भीतर कोई भी असामान्य कोशकीय विकास समस्याएं पैदा कर सकता है। ब्रेन ट्यूमर कैंसरयुक्त (घातक) या गैर-कैंसरयुक्त (सामान्य) हो सकता है। जब सौम्य या घातक ट्यूमर बढ़ते हैं, तो इससे खोपड़ी के अंदर दबाव बढ़ सकता है। यह स्थिति मस्तिष्क को क्षति पहुंचाता है और यह जीवन के लिए खतरनाक हो सकता है।
ब्रेन ट्यूमर को प्राथमिक या माध्यमिक श्रेणी के रूप में वर्गीकृत किया जाता है। प्राथमिक ब्रेन ट्यूमर आपके मस्तिष्क में उत्पन्न होता है। कई प्राथमिक ब्रेन ट्यूमर सौम्य (सामान्य) होते हैं। वहीं माध्यमिक ब्रेन ट्यूमर, जिसे मेटास्टैटिक मस्तिष्क ट्यूमर (Metastatic Brain Tumor) के रूप में भी जाना जाता है, यह तब होता है जब कैंसर की कोशिकाएं आपके मस्तिष्क में फेफड़ों या स्तन जैसे किसी अन्य प्रभावित अंग से फैल जाती है।
रेन ट्यूमर के दो मुख्य प्रकार हैं# बिना कैंसरयुक्त ब्रेन ट्यूमर (Non-cancerous brain tumours)- यह धीरे-धीरे बढ़ता है और इलाज के बाद इसके दोबारा होने की संभावनाएं कम होती है। (और पढ़ें - ब्रेन कैंसर का इलाज)
# कैंसरयुक्त ब्रेन ट्यूमर (Cancerous brain tumours)- यह मस्तिष्क में प्राथमिक ट्यूमर के रूप में शुरू होता हैं और धीरे-धीरे मस्तिष्क के अन्य भागों में (माध्यमिक ट्यूमर) फैल जाता है। उपचार के बाद भी इसके दोबारा होने की संभावनाएं रहती हैं।
ब्रेन ट्यूमर के लक्षणब्रेन ट्यूमर के संकेतों और लक्षणों में भिन्नता होती है। यह ब्रेन ट्यूमर के आकार, स्थान और बढ़ने की दर पर निर्भर करता है। कई बार बिना किसी लक्षण के भी व्यक्ति को ब्रेन ट्यूमर की समस्या हो सकती है।
ब्रेन ट्यूमर में निम्न तरह के सामान्य संकेत व लक्षण शामिल होते हैं- # बार-बार सिरदर्द होना,
# सिरदर्द का धीरे-धीरे गंभीर होते जाना,
# बिना किसी कारण के उल्टी और मतली आना,
# देखने में धुंधलापन,
# दो चीजें दिखाई देना,
# दूर की नजर का खराब होना,
# हाथ व पैर के संचालन व संवेदनशीलता को महसूस न कर पाना,
# शरीर के संतुलन में कठिनाई होना,
# प्रति दिन होने वाली परेशानियों के कारण को न समझ पाना,
# व्यवहार में परिवर्तन आना,
# सुनने में दिक्कत होना,
# थकान आना,
# सुस्ती आना,
# कुछ समय के लिए चीजों को भूल जाना,
# बोलने या समझने में कठिनाई,
# नींद न आना,
# दैनिक गतिविधियों व उनको करने की क्षमता में बदलाव आना इत्यादि।
ब्रेन ट्यूमर में कुछ विशिष्ट लक्षण भी देखें जाते हैं, जिनमें निम्न शामिल है- # ट्यूमर के पास दबाव व सिरदर्द,
# दैनिक गतिविधियों को करने में कठिनाई,
# देखने में आंशिक या पूर्णरूप से समस्या आना,
# बोलने, सुनने, याददाश्त व भावनात्मक स्थिति में परिवर्तन आना, जैसे- गुस्सा आना और शब्दों को समझने में समस्या होना,
# किसी चीज को पकड़ने में परेशानी होना, शरीर के एक हिस्से की तरफ के हाथ व पैर में कमजोरी आना,
# ऊपर की ओर देखने में मुश्किल होना,
# स्तनपान में मुश्किल व महिलाओं के मासिक धर्म की अवधि में बदलाव,
# निगलने में कठिनाई, चेहरे की मांसपेशियों में कमजोरी आना इत्यादि।