भोजन का स्वाद बढाने वाले लहसुन को सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता हैं। यह हमें कई स्वास्थ्य समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करता हैं। लेकिन कई स्थितियां ऐसी होती है जिसमें लहसुन का सेवन हमारे लिए समस्या खड़ी कर देता हैं। जी हाँ, हेल्थ से जुडी ऐसी कई कंडीशन होती है जब लहसुन का सेवन करना हानिकारक बताया गया हैं। आज हम आपको उन्हीं स्थितियों के बारे में बताने जा रहे हैं, ताकि आप भी जानकर संभल सकें।
* लो ब्लड प्रेशरलहसुन का सेवन ब्लड प्रेशर कम करता है। इसलिए अगर आपको लो बल्ड प्रेशर की शिकायत हो तो लहसुन को अवॉइड करें।
* मेडिसिन लेने परलहसुन खून को पतला करता है। ऐसे में अगर आप किसी भी तरह की दवाइ लें रहे हैं तो इसका सेवन न करें। क्योंकि इससे आपको ब्लीडिंग हो सकती है।
* लिवर प्रॉब्लमएंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर लहसुन का सेवन वैसे तो फायदेमंद होता है। मगर लिवर की कोई भी प्रॉब्लम होने पर इसे न खाएं। इससे लिवर डैमेज होने का खतरा बढ़ जाता है।
* पेट की समस्याअगर आपको पेट से जुड़ी समस्याएं रहती है लहसुन से परहेज करें। इसके अलावा अगर आपको पेट का अल्सर, गैस बनना या डायरिया हो जाए तो भी लहसुन का सेवन न करें।
* प्रैग्नेंसीलहसुन की तासीर गर्म होती है। इसलिए प्रैग्मेंसी में कच्चे या ज्यादा लहसुन का सेवन मिसकैरेज का खतरा बढ़ा देता है।
* सर्जरी से पहलेअगर आप ऑपरेशन या सर्जरी करवाने वाले हैं तो लहसुन को पूरी तरह अवॉइड करें। क्योंकि इससे सर्जरी के दौरान ज्यादा ब्लीडिंग का खतरा रहता है।
* एनीमियाअगर आपको एनीमिया की प्रॉब्लम है तो भूलकर भी लहसुन का सेवन न करें। ज्यादा मात्रा में लहसुन खाने से हीमोलाइटिक एनीमिया की कमी हो जाती है, जोकि आपके लिए खतरनाक है।