बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अपनी एक्टिंग के साथ-साथ बेहतर फिटनेस के लिए भी जाने जाते है। हाल ही में ऋतिक रोशन ने वर्ल्ड रैंडम एक्ट ऑफ काइंडनेस डे के अवसर पर ब्लड डोनेट किया है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर उनकी खूब चर्चा हो रही है। उन्होंने ब्लड डोनेट की अपनी फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर की है। ऋतिक अक्सर इस तरह के प्रेरणादायक काम करते रहते हैं। ऋतिक ने लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित किया और यह भी बताया कि रक्तदान कैसे किसी डोनर के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है।
ऋतिक ने रक्तदान करते हुए एक फोटो साझा की और अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे बताया गया कि मेरा ब्लड ग्रुप B Negative है जोकि एक दुर्लभ प्रकार है। अस्पताल अक्सर इसकी कमी महसूस करते हैं। चलिए जानते हैं कि बी-नेगेटिव को दुर्लभ क्यों माना जाता है और इसके फायदे हैं।'
बी नेगेटिव (B Negative) ब्लड टाइप क्या है?‘बी नेगेटिव’ ब्लड ग्रुप (B – Or B Negative) दुर्लभ माना जाने वाला दूसरा ब्लड ग्रुप (The Second Rarest Blood Type) है। रेड क्रॉस सोसायटी के अनुसार दुनियाभर में केवल 2% लोगों का ब्लड ग्रुप बी नेगेटिव (B Negative) है। इसकी तुलना में, 36% दाताओं का ब्लड ओ पॉजिटिव (O Positive) है जो कि सबसे सामान्य प्रकार है। बी नेगेटिव (B Negative) ब्लड ग्रुप वाले उन लोगों को अपना रक्तदान कर सकते हैं जिनका ब्लड ग्रुप बी या एबी है। यूके नेशनल हेल्थ सर्विस (NHS) के अनुसार, आपका ब्लड ग्रुप आपके माता-पिता से विरासत में मिले जीन से निर्धारित होता है। चाहे आपका ब्लड टाइप दुर्लभ हो, सामान्य हो या कहीं बीच में हो, आपके दान करने से किसी के जीवन को बचाने और बेहतर बनाने में मदद मिल सकती है।
बी नेगेटिव रक्त कौन प्राप्त कर सकता है?ग्रुप बी और एबी के लोग इस प्राप्त कर सकते हैं। लगभग 8 में से 1 व्यक्ति बी नेगेटिव डोनर से रेड ब्लड सेल्स प्राप्त कर सकता है। बी नेगेटिव रक्त उन लोगों की मदद कर सकता है जिनका ब्लड टाइप बी निगेटिव, बी पॉजिटिव, एबी नेगेटिव और एबी पॉजिटिव है।
बी नेगेटिव लोगों को कौन सा रक्त मिल सकता है?बी नेगेटिव और ओ नेगेटिव ब्लड। बी निगेटिव वाले लोग उन लोगों से लाल रक्त कोशिकाओं को प्राप्त कर सकते हैं, जिनका ब्लड ग्रुप बी नेगेटिव और ओ नेगेटिव है।
बी नेगेटिव ब्लड क्यों जरूरी है?डॉक्टरों को हमेशा नेगेटिव डोनर की आवश्यकता होती है। बी नेगेटिव दुर्लभ रक्त प्रकारों में से एक है। बी नेगेटिव डोनर इंसान के जीवन रक्षक कार्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। चूंकि बी नेगेटिव सबसे दुर्लभ रक्त प्रकारों में से एक है, इसलिए नए दाताओं को ढूंढना और यह सुनिश्चित करना मुश्किल है कि हम हमेशा पर्याप्त रक्त एकत्र करें।