अक्सर आपने बड़े-बुजुर्गों को कहते हुए सुना होगा कि जब तक अक्ल दाढ़ (Wisdom Tooth) नहीं आती है तब तक युवाओं में अक्ल नहीं आती हैं. अक्ल दाढ़ द्दंतों के सबसे अंतिम छोर पर आने वाली दाढ़ हैं जो कि 17 से 25 साल के बीच की उम्र में आती हैं. जब अक्ल दाढ़ आने लगती है तो मुंह में कई असहनीय पीडाएं होने लगती हैं जिस वजह से कुछ खाने-पीने में भी बहुत तकलीफ महसूस होती हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं जो इससे उठने वाले दर्द को कम करने का काम करेंगे. तो आइये जानते हैं इन नुस्खों के बारे में.
लौंग का तेलअगर आपकी अक्ल दाढ़ में तेज दर्द हो रहा है तो दर्द वाले हिस्से पर लौंग का तेल(clove oil) लगाएं। ऐसा करने से आपको दर्द से तो राहत मिलेगी है। दांत दर्द की शिकायत होने पर भी लौंग का प्रयोग करने की सलाह दी जाती है।
प्याजप्याज में पाए जाने वाले एंटी-सेप्टिक, एंटी-बैक्टीरियल और दूसरे गुण दांत दर्द में आराम दिलाने में मदद करते हैं। इतना ही नहीं प्याज मसूड़ों के इंफेक्शन(infection) को भी दूर करने में लाभकारी होता है। आपके दांत में अगर कहीं भी दर्द हो रहा है तो उस जगह प्याज का एक टुकड़ा रख लें। ऐसा करने से थोड़ी देर में दर्द कम हो जाएगा।
नमक के पानी(salt water) से कुल्ला करेंअक्ल दाढ़ के दर्द को कम करने के लिए हल्के गुनगुने पानी में नमक डाल कर कुल्ला करें। इस बात का ध्यान जरूर रखें कि नमक की मात्रा ज्यादा न हो। नमक और गुनगुने पानी से कुल्ला करना आपको मसूड़ों के दर्द और सूजन की समस्या से राहत दिला सकता है।
लहसुन(garlic) से दूर करें दर्दलहसुन में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबायोटिक और एंटी- इंफ्लामेट्री और कई दूसरे गुण अक्ल दाढ़ के दर्द को कम करने में मदद करते हैं, जिससे आपको असहनीय दर्द से छुटकारा मिलता है।