कान मे सूजन करवाती है असहनीय दर्द का अहसास, इन उपायों की मदद से पाए राहत

हमारे शरीर के कई हिस्सों में से कान एक ऐसा हिस्सा हैं जो बहुत ही सेंसेटिव माना जाता है क्योंकि कान में हुई कोई भी दिक्कत असहनीय दर्द का कारण बनती हैं। कान से जुडी ऐसी ही एक परेशानी है कान में सूजन होना जिसका कारण होता है संक्रमण। कान में सूजन होने पर व्यक्ति अपने कान को हाथ लगाने से भी डरता है क्योंकि इससे बहुत पीड़ा होती हैं। इस दर्द से राहत दिलाने के लिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए है जो जल्द अपना असर दिखाते हैं और आराम दिलाते हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

* सनई के बीज, मेथी, काला जीरा, हल्दी, सभी को एक साथ मिला ले तथा इसको छाछ में पिस ले और इसका लेप सुजन वाली जगह पर लगा ले। इससे आपको तुरंत ही राहत मिलेगी।

* सुजन वाले स्थान पर चित्रकमूल व् सहिजन को धतूरे के रस में पीसकर लेप लगाकर ऊपर से रुई बांध ले। ऐसा दिन में 3-4 बार करे इससे कान के दर्द व् सुजन में राहत मिलेगी।

* एरंड के पत्तो को तेल लगाकर सेक ले। फिर इसे कान के सुजन वाले हिस्से पर लगा ले या बांध ले। इससे कान की सुजन दूर होगी।

* सुजन वाले स्थान पर गुड व चने का लेप लगाने से भी राहत मिलती है और दर्द का अहसास भी कम किया जा सकता है।

* सोंठ 3 ग्राम, काला तिल 2 ग्राम, बिनोला 4 ग्राम, सभी को गाय के मूत्र में मिलाकर सुजन पर लगाये। इससे भी सुजन से राहत मिलेगी।