चहरे पर जब कोई फुंसी या पिंपल्स हो जाता हैं तो यह बहुत तकलीफदेह होती हैं। लेकिन यह तकलीफ तब और बढ़ जाती हैं जब यह फुंसी नाक के अंदर पनपने लगती हैं। जी हां, नाक के अंदर फुंसी होने पर दर्द और सांस लेने में भी तकलीफ होने लगती हैं। नाक के अंदर तेल जमने से मृत कोशिकाओं का बनना शुरू हो जाता हैं और फुंसी पनोनी लगती है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू नुस्खें लेकर आए हैं जिनकी मदद से नाक में हुई फुंसी से आपको राहत मिलेगी। नाक में डालें तेल
नाक में तेल डालने से पिंपल्स की परेशानी दूर हो सकती है। इसके लिए पहले सुनिश्चिक करें कि आपको तेल से एनर्जी ना हो। वाहक तेल के साथ आवश्यक तेल को मिलाकर उस तेल को पतला करें। गाढ़े तेल के इस्तेमाल से करें। नाक में आप दालचीनी, थाइम और दौनी जैसे तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। टी-ट्री ऑयल और नीम का तेल भी आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। वाहक तेल के रूप में आप नारियल और जैतून तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। सेंधा नमक
नाक के पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए आप सेंधा नमक का प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिए आप गर्म पानी में 1 चम्मच सेंधा नमक मिलाएं। इस पानी को ठंडा होने के बाद एक सूती कपड़े को इस पानी से भिगाएं। अब सूती कपड़े से नाक को साफ करें। इसके बाद नाक के मुंहासे से मॉइश्चराइज को खत्म करने के लिए सूखे कॉटन से नाक को साफ करें। टी ट्री ऑयल
यदि आपको एंटीबायोटिक्स से एलर्जी है, तो आपको नैचुरल इलाज अपनाना चाहिए। टी ट्री ऑयल स्किन की कई सारी परेशानियों को दूर करने में मददगार साबित हो सकते हैं। काफी कम मात्रा में भी टी ट्री ऑयल के इस्तेमाल करने से आपको बहुत ही फायदे होते हैं। ी टी ट्री ऑयल का दिन में दो बार इस्तेमाल करें। इसके लिए दिन में 2 बार 1 कॉटन के पैड में टी ट्री ऑयल लगाएं। इस पैड से संवेदनशील वाले क्षेत्र पर ऑयल को लगाएं। तेल में पहले हल्का सा पानी जरूर मिलाएं। थोड़ी देर बाद तेल को साफ कर लें।