अगर आपको हर बार पानी पीते ही तुरंत पेशाब जाने की तीव्र इच्छा होती है, तो हो सकता है यह केवल ज्यादा हाइड्रेशन का मामला न हो. यह एक सामान्य लक्षण की तरह लग सकता है, लेकिन कई बार यह किसी गंभीर बीमारी की चेतावनी भी हो सकती है। यह स्थिति न सिर्फ आपकी दिनचर्या को प्रभावित करती है, बल्कि शरीर में हो रहे आंतरिक असंतुलन का भी संकेत हो सकती है। डॉक्टर्स का कहना है कि यदि यह समस्या लगातार बनी हुई है, तो इसे नजरअंदाज करना ठीक नहीं। चलिए जानते हैं कि पानी पीते ही बार-बार टॉयलेट जाना किन बीमारियों से जुड़ा हो सकता है और इसका समाधान क्या है।
1. अत्यधिक पानी पीना – ज़रूरत से ज़्यादा भी नुकसानदेहअगर आप दिनभर में तीन लीटर से ज्यादा पानी पी रहे हैं, तो यह शरीर में अधिक फ्लूइड लाने का कारण बन सकता है। ऐसे में शरीर उसे बाहर निकालने के लिए पेशाब के रूप में बाहर कर देता है। लेकिन यदि थोड़ी सी मात्रा में पानी पीते ही बार-बार टॉयलेट जाना शुरू हो जाए, तो यह जरूर जांच करवाने की स्थिति हो सकती है।
2. कैफीन का अधिक सेवन – आपकी कॉफी भी बन सकती है कारणअगर आप चाय, कॉफी या कोल्ड ड्रिंक का सेवन बार-बार करते हैं, तो इन पेय पदार्थों में मौजूद डाइयूरेटिक तत्व मूत्र बनने की प्रक्रिया को तेज कर देते हैं। इसका नतीजा होता है – बार-बार पेशाब आना। इसलिए यदि आप बहुत कैफीन ले रहे हैं, तो उसकी मात्रा कम करना फायदेमंद हो सकता है।
3. ओवरएक्टिव ब्लैडर – जब ब्लैडर जरूरत से ज्यादा सतर्क होयह एक ऐसी स्थिति होती है जिसमें ब्लैडर की मांसपेशियां जरूरत से अधिक संवेदनशील हो जाती हैं। इसकी वजह से थोड़ी-सी मात्रा में यूरिन बनते ही पेशाब जाने की तीव्र इच्छा महसूस होती है। यह समस्या कई बार उम्र बढ़ने के साथ या तनाव के कारण भी हो सकती है।
4. यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTI) – महिलाओं में ज्यादा आमUTI एक आम लेकिन तकलीफदेह स्थिति है, खासकर महिलाओं में। इसमें पेशाब करते वक्त जलन, दर्द, और बार-बार पेशाब की इच्छा जैसे लक्षण नजर आते हैं। अगर पानी पीते ही बार-बार टॉयलेट जा रहे हैं, तो UTI की जांच जरूर कराएं।
5. डायबिटीज – जब प्यास और पेशाब दोनों बढ़ जाएंअगर आपको बार-बार प्यास लगती है, थकान महसूस होती है और साथ में पेशाब भी ज्यादा आने लगा है, तो यह डायबिटीज का लक्षण हो सकता है। हाई ब्लड शुगर के कारण शरीर अतिरिक्त ग्लूकोज को पेशाब के माध्यम से बाहर निकालता है, जिससे बार-बार पेशाब आने की शिकायत होती है।
6. प्रोस्टेट से जुड़ी दिक्कतें – पुरुषों को विशेष ध्यान देना चाहिएप्रोस्टेट ग्रंथि बढ़ जाने पर मूत्र मार्ग पर दबाव पड़ता है। इसकी वजह से पेशाब की मात्रा कम हो जाती है, लेकिन बार-बार पेशाब की इच्छा बनी रहती है। यह समस्या विशेषकर उम्रदराज पुरुषों में देखने को मिलती है।
डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है। किसी भी सुझाव को अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लेना जरूरी है।