क्या बियर पीने से किडनी की पथरी निकल जाती है? जानिए एक्सपर्ट्स की राय

आज की तेज़ रफ्तार और अनियमित दिनचर्या ने कई स्वास्थ्य समस्याओं को आम बना दिया है, जिनमें किडनी स्टोन यानी पथरी भी शामिल है। यह समस्या जितनी आम है, उतनी ही पीड़ादायक भी मानी जाती है। किडनी स्टोन को लेकर समाज में कई तरह की धारणाएं प्रचलित हैं। इन्हीं में से एक सबसे ज्यादा सुनी जाने वाली बात यह है कि बियर पीने से किडनी में फंसी पथरी अपने आप बाहर निकल जाती है, क्योंकि इससे पेशाब ज्यादा होता है। हालांकि डॉक्टर इस सोच को पूरी तरह गलत मानते हैं। बियर को इलाज मानना न केवल जोखिम भरा है, बल्कि इससे दर्द और परेशानी भी बढ़ सकती है। आइए इस पूरे मामले को विस्तार से समझते हैं।

क्या बियर से हर तरह की पथरी बाहर आ सकती है?

अक्सर लोग मानते हैं कि बियर पीने से पेशाब की मात्रा बढ़ती है और इसी वजह से पथरी खिसककर बाहर आ जाती है। यह बात आंशिक रूप से सुनने में सही लग सकती है, लेकिन हकीकत इससे अलग है। बियर पेशाब जरूर बढ़ाती है, लेकिन इससे पथरी सुरक्षित तरीके से बाहर निकले, इसकी कोई गारंटी नहीं होती। आमतौर पर 5 मिलीमीटर से छोटी पथरी कभी-कभी खुद ही निकल सकती है, लेकिन बड़ी पथरी को जबरदस्ती बाहर निकालने की कोशिश गंभीर दर्द, सूजन और मूत्रनली में रुकावट पैदा कर सकती है। कुछ शोधों में यह जरूर बताया गया है कि सीमित मात्रा में बियर पीने से भविष्य में पथरी बनने का खतरा थोड़ा कम हो सकता है, लेकिन इसे इलाज के तौर पर नहीं देखा जा सकता।

क्या बियर को घरेलू इलाज मानना सही है?

कई लोग दवाइयों या मेडिकल प्रक्रिया से बचने के लिए बियर को एक आसान और सुरक्षित घरेलू उपाय समझ लेते हैं। लेकिन डॉक्टरों के अनुसार यह सोच खतरनाक हो सकती है। बियर में ऑक्सलेट पाया जाता है, जो किडनी स्टोन बनने के प्रमुख कारणों में से एक है। लंबे समय तक या ज्यादा मात्रा में बियर पीने से शरीर में पानी की कमी यानी डिहाइड्रेशन हो सकता है, जिससे नई पथरी बनने का खतरा और बढ़ जाता है। इसके अलावा, शराब किडनी पर अतिरिक्त दबाव डालती है और इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन जैसी समस्याएं भी पैदा कर सकती है।

ज्यादा बियर पीने से क्या पथरी जल्दी निकल जाएगी?

कुछ लोगों को लगता है कि अगर थोड़ी बियर से फायदा नहीं हुआ, तो ज्यादा पीने से पथरी तेजी से बाहर निकल जाएगी। लेकिन यह धारणा भी गलत है। अचानक पेशाब की मात्रा बढ़ने से पथरी का निकलना जरूरी नहीं होता। अगर पथरी मूत्रनली में फंस गई है, तो ज्यादा यूरिन बनने से दर्द, उल्टी, घबराहट और दूसरी जटिलताएं बढ़ सकती हैं। आज के समय में ऐसी दवाएं उपलब्ध हैं, जो मूत्रनली की मांसपेशियों को रिलैक्स कर पथरी को धीरे-धीरे और सुरक्षित तरीके से बाहर निकलने में मदद करती हैं।

क्या बियर मेडिकल इलाज का बेहतर विकल्प है?

कई मरीज मेडिकल ट्रीटमेंट को महंगा या जटिल मानकर बियर को विकल्प के तौर पर देखने लगते हैं। जबकि सच्चाई यह है कि डॉक्टरों द्वारा सुझाया गया इलाज कहीं ज्यादा सुरक्षित और प्रभावी होता है। छोटे स्टोन दवाओं और पर्याप्त पानी पीने से निकल सकते हैं, वहीं बड़े स्टोन के लिए आज आधुनिक और मिनिमली इनवेसिव तकनीकें मौजूद हैं, जिनसे बिना ज्यादा परेशानी के पथरी निकाली जा सकती है।

एक्सपर्ट्स क्या कहते हैं?

एक्सपर्ट्स कहते हैं कि पथरी होने पर बियर पीना एक बड़ा मिथक है। एक्सपर्ट्स ने बताया कि लोग अक्सर कहते हैं कि पेट या किडनी में पथरी हो तो बियर पीना शुरू कर दो, इससे पथरी कट-कटकर बाहर निकल जाएगी। लेकिन मेडिकल साइंस में इसका कोई ठोस आधार नहीं है। बियर से पथरी का इलाज नहीं होता, बल्कि कई मामलों में यह समस्या को और गंभीर बना सकती है।