आखिर क्यों मोटे लोगों को कोरोना से ज्यादा सावधान रहने की जरूरत, जानें वजह

कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा हैं और पूरी दुनिया में संक्रमित का आंकड़ा 16 लाख को पार कर चुका हैं एवं मौत का आंकड़ा 95 हजार से भी ऊपर जा चुका हैं। अबभी तक इसकी विक्सिं तैयार नहीं हो पाई हैं जिसके चलते सावधानी बरतने में ही भलाई हैं। जिसकी इम्युनिटी कमजोर होती हैं वह इस बीमारी का शिकार आसानी से हो जाता हैं। ऐसे में हाल में आई एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ हैं कि कोरोना पीड़ितों के लिए मोटापा खतरनाक साबित हो सकता है। इससे हजारों जिंदगियां खतरे में पड़ सकती हैं। फ्रांस के महामारी विशेषज्ञों का कहना है कि यहां के 25 फीसदी लोग गंभीर रूप से उम्र, पूर्व-मौजूदा समस्याओं या मोटापे के कारण वायरस के खतरे में हैं।

महामारी पर सरकार को सलाह देने वाली वैज्ञानिक परिषद के प्रमुख प्रोफेसर जीन-फ्रांस्वा डेल्फ्रेसी ने कहा कि हालांकि मोटापे के बढ़ते स्तर के कारण अमेरिकियों को कोरोना से विशेष रूप से खतरा है। अमेरिका में वर्तमान में 42.4 फीसदी वयस्क आबादी मोटापे का शिकार है, जिसमें 18.5 प्रतिशत बच्चे शामिल हैं। अमेरिका में कोरोना के चार लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 14 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

डेल्फ्रेसी ने कहा, यह वायरस बेहद खतरनाक है। यह युवा लोगों, विशेष रूप से मोटापे से ग्रस्त युवाओं को अपनी चपेट में ले सकता है। जो लोग अधिक वजन वाले हैं, उन्हें असल में सावधान रहने की जरूरत है। हम अमेरिका के लोगों के लिए चिंतित हैं।