Coronavirus : ऑफिस के दौरान इन बातों का रखें ध्यान, संक्रमण से बचने में मिलेगी मदद

कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा हैं और सरकार द्वारा इसके संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। कई राज्यों में सरकार द्वारा मॉल, सिनेमा हॉल और ऐसी जगहों को बंद रखने का ऐलान किया गया हैं जहां भीड़ जमा हो। जब सभी अपने बचाव के लिए सतर्कता बरतते हैं तो ऐसे में ऑफिस में काम करने वालों को भी सतर्कता बरतने की जरूरत होती हैं। ऑफिस में कई सारे लोग अलग-अलग एरिया से ट्रैवल करते हुए ऑफिस तक पहुंचते हैं। कुछ लोग हो सकता है कि कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के संपर्क में भी आते हों। इसलिए ऑफिस में काम करने वाले लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचे रहने के लिए कुछ बातों का खास ख्याल रखना होगा।

ऑफिस पहुंचने के बाद डेस्क को खुद से भी करें साफ

आपकी ऑफिस में कोई व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित है और वह इस बात से अंजान है तो ऐसे लोग आपकी डेस्क पर वायरस छोड़ सकते हैं। दरअसल संक्रमित व्यक्ति अगर आपकी डेस्क को टच करता है तो आपकी डेस्क कोरोना वायरस से संक्रमित हो जाएगी। इसलिए किसी क्लीनिंग जेल को डेस्क पर छिड़क लें और एक टिश्यू पेपर लेकर डेस्क को अच्छी तरह साफ कर लें।

सर्दी-जुकाम से पीड़ित लोगों से रहें दूर

कोरोना वायरस का लक्षण सर्दी-जुकाम से मिलता जुलता ही है। ऑफिस में कई लोगों को नॉर्मल सर्दी-जुकाम भी हो सकता है जबकि कुछ लोगों के लिए यह संदेह की स्थिति होगी। आपको ऑफिस में सर्दी-जुकाम से पीड़ित ऐसे लोगों से उचित दूरी बनाए रखने की जरूरत है। इस बात का ध्यान दें कि बहुत जरूरत पड़ने पर भी अगर आप ऐसे लोगों के पास जाएं तो एक डिस्टेंस जरूर मेंटेन करके रखें।

​ऑफिस में मिलने के दौरान इस बात का रखें सबसे ज्यादा ख्याल

कोरोना वायरस पर्सन टू पर्सन ही सबसे ज्यादा फैलता है, ऐसे में आपको इस बात का विशेष ध्यान देना पड़ेगा कि आप किन लोगों से मिल रहे हैं। ऐसा हो सकता है कि ऑफिस में आपसे मिलने वाला सहकर्मी किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया हो और उससे मिलने के दौरान आप भी उस संक्रमण से पीड़ित हो सकते हैं। इसलिए ऑफिस में किसी से भी मिलें तो हैंडशेक न करें और कम से कम 1 मीटर की दूरी जरूर बनाएं रखें।

कैंटीन में जाते समय इस बात पर दें ध्यान

कोरोना वायरस का लक्षण पूरी तरह से दिखने में कुछ समय लेता है। ऑफिस में अलग-अलग सेक्शन के लोग कैंटीन में जरूर मिलते हैं, जो कोरोना वायरस से संक्रमित भी हो सकते हैं। इसलिए कैंटीन में इन दिनों थोड़ा कम ही जाएं और अगर जाएं भी तो ऐसे ही लोगों के साथ रहें जो पूरी तरह से स्वस्थ हों।

​​सामान लेने से पहले और देने के बाद करें यह काम

ऑफिस में अपनी डेस्क वाले लोगों के साथ दिनभर में आप कुछ न कुछ जरूर शेयर करते हैं। इन शेयरिंग के दौरान आप कई लोगों के द्वारा छुई हुई चीजों को अपने हाथों से टच करते हैं। इस दौरान छींक या खांसी से परेशान लोग आपको फ्लू का संक्रमण भी दे सकते हैं। ऐसे में किसी भी सामान का आदान-प्रदान करने के बाद अपने हाथों को हैंड सैनिटाइजर से साफ करें।