आंखें भी बन रही कोरोना संक्रमण का जरिया, जानें कैसे रोके इसे

कोरोना आज के समय में बड़ी महामारी हैं जिससे 66 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और मरने वालों का आंकड़ा 4 लाख के करीब आ गया है। ऐसे में मुंह और नाक को कोरोना संक्रमण का जरिया माना जाता है जबकि बहुत कम लोग जानते हैं कि आंखों के सहारे भी कोरोना फ़ैल सकता हैं। जी हाँ, आंखों के जरिए भी कोविड-19 स्वस्थ लोगों के शरीर में प्रवेश कर जाता है।

आंखों के जरिए कैसे फैलता है कोरोना?

- कोरोना वायरस का संक्रमण आंखों के जरिए दो तरह से एक स्वस्थ व्यक्ति के शरीर में प्रवेश कर सकता है। संक्रमण का पहला तरीका तो यह है कि किसी संक्रमित मरीज के संपर्क में आने के बाद एक स्वस्थ व्यक्ति अपने वायरस लगे हाथों से अपनी आंखों को छू ले तो वायरस आंखों के माध्यम से शरीर में प्रवेश कर सकता है।

- इसके अतिरिक्त आंसुओं के जरिए भी कोरोना वायरस एक संक्रमित व्यक्ति के शरीर से स्वस्थ व्यक्ति के शरीर में प्रवेश कर सकता है। यही वजह है कि हेल्थ एक्सपर्ट्स की तरफ से बार-बार हाथ धोने की सलाह दी जा रही है।

आंखों के संक्रमण को कैसे रोकें?

- अमेरिकन अकेडमी ऑफ ऑप्थोलमॉलजी के अनुसार, आंखों के जरिए होनेवाले कोरोना संक्रमण को गॉगल और ग्लास के जरिए रोका जा सकता है। अमेरिकी हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोरोना पेशंट्स की देखभाल के दौरान अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए गॉगल्स का उपयोग किया जाना चाहिए।

- इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग, बार-बार हाथ धोना, हाइजीन का ध्यान रखना और बिना हाथ धुले अपने चेहरे को हाथ ना लगाना जैसी बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।