इस सस्ते किट से हो सकेगी कोरोना की जांच, महज 15 मिनट में आएंगे परिणाम, जानें कैसे करेगी काम

कोरोना के इस बढ़ते संक्रमण पर काबू पाने के लिए सरकारों द्वारा जांच बढ़ाने का काम किया जा रहा हैं। ऐसे में लगातार कई रिसर्च कर ऐसी तकनिकी भी तैयार की जा रही हैं जिसकी मदद से कोरोना की जांच के परिणाम जल्द आ सकें। इस कड़ी में आज हम आपको एक ऐसी ही तकनीक के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि अमेरिकी कंपनी एबॉट द्वारा तैयार की गई हैं। इस तकनीक के अनुसार ऐसा कोविड किट तैयार किया जा रहा हैं जो मात्र 15 मिनट में जांच के परिणाम दे देगा। कंपनी ने इस किट का नाम बाइनेक्स-नाउ रखा है। इस किट की कीमत महत 400 रुपये रखी गई है। अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने इस किट को मंजूरी दे दी है।

एबॉट कंपनी के मुताबिक, इस नई किट से कोरोना की जांच करना बेहद आसान है। यह किट बिल्कुल प्रेग्नेंसी टेस्ट किट की तरह काम करती है। प्रेग्नेंसी टेस्ट में जिस तरह हार्मोन का पता लगाया जाता है, उसी तरह इस जांच में एंटीजन का पता लगाया जाएगा। इस जांच में ज्यादा समय नहीं लगेगा। कंपनी के मुताबिक महज 15 मिनट में कोरोना की जांच होगी।

कंपनी का कहना है कि कोरोना की जांच करने के लिए संदिग्ध व्यक्ति की नाक से सैंपल लेना होता है और किट के कार्ड में सैंपल को एक तरल रसायन के साथ डालना होता है। इसके बाद यह कार्ड बंद होता है और सैंपल के साथ रसायन कार्ड की सतह में रिएक्टिव मॉलिक्यूल पर से गुजरेगा। कार्ड पर रंगीन रेखा दिखेगी, तो उसे कोरोना पॉजिटिव माना जाएगा।

कोरोना की यह जांच किट क्रेडिट कार्ड के आकार की है, जिसे आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए न ही किसी कंप्यूटर से जोड़ने की जरूरत होती है और न ही किसी अन्य उपकरण की जरूरत पड़ेगी।

कंपनी का कहना है कि इस जांच प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए नेविका नाम का एप्लिकेशन लॉन्च किया जाएगा। व्यक्ति की रिपोर्ट निगेटिव आने पर एप की मदद से रिपोर्ट दिखाया जा सकेगा, जो कि एक तरह से डिजिटल हेल्थ पास की तरह काम करेगी।

कंपनी के मुताबिक, अक्तूबर से हर महीने पांच करोड़ जांच किट बनाने का लक्ष्य है। कंपनी का दावा है कि कोरोना संक्रमण की जांच में यह किट 97 फीसदी तक सटीक परिणाम देती है। स्कूल, कार्यस्थल, अस्पताल और अन्य सार्वजनिक जगहों पर कोरोना संक्रमण की जांच के लिए इसका इस्तेमाल करना आसान होगा।