पेट में बनी गैस बड़ी समस्या, इन घरेलू नुस्खों से मिलेगी मिनटों में राहत

माना जाता हैं कि शरीर की अच्छी सेहत पेट से जुड़ी होती हैं और अगर पेट ही खराब हो तो आपकी सेहत तो खराब होनी ही हैं। आज के समय में पेट में गैस की समस्या बेहद सामान्य हैं लेकिन बहुत तकलीफ भी देती हैं। ऐसे में व्यक्ति को कुछ भी करने का मन नहीं होता है और साथ ही यह अन्य तकलीफों की जड़ भी बनती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू नुस्खें लेकर आए हैं जिनकी मदद से आपको मिनटों में गैस की समस्या से छुटकारा मिलेगा। तो आइये जानते हैं इन नुस्खों के बारे में।

सौंफ

ऐसिडिटी की समस्या होने पर सौंफ का सेवन करने से राहत मिलती है। आपको जब भी ऐसी कोई समस्या हो तो आप एक बड़ा चम्मच सौंफ 2 कप पानी में उबाल लें और इस मिश्रण को दिन में दो-तीन बार लें। इस उबले पानी से छोटी और बड़ी आंत दोनो को फायदा होता है। साधरण तौर पर खाना खाने के बाद एक छोटा चम्मच सौफ लेना भी फायदेमंद होता है।

लौंग

लौंग पाचन तंत्र को दुरुस्त रखता है। लौंग का इस्तेमाल तो मसालों में होता ही है लेकिन इसके अलावा खाना खाने के कुछ देर बाद एक या दो लौंग के खाने से पाचन आसान हो जाता है। लौंग के सेवन से पेट साफ रहता है। लौंग खाने से मसूड़े मजबूत होते हैं, जिससे खाना चबाना आसान होता है और पेट ठीक रहता है।

अजवायन

पेट से जुड़ी समस्याओं में अजवाइन का सेवन बहुत फायदेमंद है। अगर आपको ऐसिडिटी या गैस की समस्या है तो आप अजवाइन जरूर खाएं। अजवाइन पेट में मौजूद हानिकारक तत्वों को खत्म करती है। आपको जब भी पेट में कुछ समस्या लगे तो एक छोटा चम्मच साबुत अजवाइन में थोड़ा सा काला नमक या सेंधा नमक मिलाकर खा लें और आधा गिलास पानी पी लें। ऐसा करने से आपको बहुत आराम मिलेगा।

हींग

खाने में जायके का स्वाद बढ़ाने के लिए हींग का खूब उपयोग होता है। हींग की सुगंध पाचन के लिए बहुत फायदेमंद है। हींग के सेवन करने से एंजाइम सही मात्रा में निकलता है जिससे पाचन तंत्र सही रहता है। साबूत हींग खाने के लिए आप एक चावल के दाने की मात्रा में हींग लें और इसे खाकर एक गिलास नॉर्मल या गुनगुना पानी पी लें। छोटे बच्चों के नाभि के ऊपर हींग लगाने से उन्हें गैस का समस्या नहीं होती है।