चाय तो हम सबकी बहुत प्रिय होती है लेकिन उससे हमारे शारीर को कई नुक्सान भी होते है। लेकिन क्या आप जानते हैं बिना दूध वाली चाय यानि ब्लैक टी हमारे स्वास्थ के लिए कितनी अधिक फायदेमंद होती हैं, ये हमें कई तरह की बीमारियों से बचाती हैं। आइए आपको बताते हैं ब्लैक टी के फायदों के बारें में…
# ज्यादातर लोग मोटापे की वजह से बहुत परेशान रहते हैं। ऐसे में अपनी डाइट में ब्लैक-टी अवश्य शामिल करें। रोजाना इसका सेवन करने शरीर पर जमा एकस्ट्रा चर्बी बहुत कम होती है और वजन भी बहुत घटने लगता है।
# ब्लैक-टी पीने से शरीर में कोलेस्ट्रोल लेवल बहुत संतुलित रहता है और रक्त का प्रवाह भी बहुत तेज होता है जिससे ह्रदय स्वस्थ रहता है।
# जिन लोगों को हार्ट से जुड़ी कोई भी समस्या हो उन्हें रोजाना ब्लैक-टी जरूर पीनी चाहिए
# रोजाना ब्लैक-टी पीने से शरीर कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से दूर रहता है।
# कामकाज की वजह से लोगों को तनाव हो जाता है जो कई बीमारियों का कारण बनता है। ऐसे में अपनी डाइट में ब्लैक-टी शामिल करें जिससे स्ट्रैस लेवल कम होगा।
# इसके अलावा ब्लैक-टी पीने से याददाश्त भी बढ़ती है और दिमाग तेज होता है।