सिर्फ फायदे ही नहीं पहुंचाता हैं अश्वगंधा, ये नुकसान कर देंगे आपको भी हैरान

आयुर्वेद में कई जड़ीबूटियों का इस्तेमाल किया जाता हैं जिसमें से एक हैं अश्वगंधा। इसका इस्तेमाल कई बीमारियों को ठीक करने के लिए किया जाता है, खासकर पुरुषों की कई स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने के लिए अश्वगंधा एक बेहद कारगर औषधि है। कई लोग दैनिक तौर पर अश्वगंधा का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह अश्वगंधा सिर्फ फायदा ही नहीं पहुंचाता हैं बल्कि इसके सेवन से कुछ नुकसान भी होते हैं। जी हां, कुछ स्थितियों में अश्वगंधा का सेवन सेहत को हानि पहुंचाता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको अश्वगंधा से होने वाले नुकसान की जानकारी देने जा रहे हैं ताकि इस्तेमाल के दौरान सावधानी रखें। आइये जानते हैं इसके बारे में...

इरेक्टाइल डिसफंक्शन का कारण बन सकता है

रुहुना विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं के अनुसार यह निष्कर्ष निकाला है कि अश्वगंधा की जड़ के अर्क का सेवन करने से पुरुषों में स्तंभन दोष यानी इरेक्टाइल डिसफंक्शन की समस्या हो सकती है। शोधकर्ताओं का सुझाव है कि भले ही अश्वगंधा को एक कामोत्तेजक जड़ी बूटी माना जाता है, लेकिन इसके अधिक सेवन से बचना चाहिए।

लो रक्तचाप के मरीज न करें सेवन

रक्तचाप के मरीजों को अश्वगंधा के सेवन से परहेज की जरूरत है। खासकर लो रक्तचाप के मरीजों को अश्वगंधा के सेवन से बचना चाहिए। इसके सेवन से रक्तचाप कम होने का खतरा रहता है। अगर आप रक्तचाप के मरीज हैं, तो डॉक्टर सलाह के बाद ही अश्वगंधा का सेवन करें। यह आपकी सेहत के लिए सही रहेगा।

कम हो सकती सेक्सुअल वेलनेस

इसे आप इरेक्टाइल डिस्फंक्शन से ही जोड़कर देख सकते हैं, क्योंकि इस तरह की समस्या इरेक्टाइल डिस्फंक्शन के कारण ही देखने को मिलती है। इसके पुरुषों में यौन इच्छा में कमी देखने को मिल सकती है।

नींद में होता हैं खलल

अश्वगंधा में जो कम्पाउंड होते हैं वे दिमाग को एक्टिव कर देते हैं। तो ऐसे में अगर आपको नींद न आने की दिक्कत है या आप इन्सोमनिया से परेशान हैं तो रात के समय अश्वगंधा खाने से बचें यह नींद में बेचैनी या नींद न आने की समस्या दे सकता है।

शीघ्रपतन की हो सकती है समस्या

पुरुषों के साथ में यौन संबंध के दौरान शीघ्रपतन की समस्या देखने को मिल सकती है। हालांकि इस पर अधिक शोध की आवश्यकता है, क्योंकि यह इरेक्टाइल डिस्फंक्शन के कारण ही हो सकता है।

शुगर की समस्या

डायबिटीज के रोगीयों के लिए अश्वगंधा बहुत फायदेमंद होता है, लेकिन तब जब आप डायबिटीज की दवाएं नहीं ले रही हैं। अगर आप दवाओं के साथ अश्वगंधा का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए यह काफी नुकसानदायक हो सकता है। वहीं ऐसे लोगों को भी अश्वगंधा नहीं लेना चाहिए जिनका शुगर लेवल को कम हो। यह लो शुगर की समस्या को और बढ़ा सकता है।

महसूस होती है थकान

आमतौर पर अश्वगंधा का सेवन करने से शरीर में एनर्जी आती है और शारीरिक कमजोरी दूर होती है। लेकिन गलत तरीके और अधिक मात्रा में इसका सेवन करने से थकान की समस्या हो सकती है।

शारीरिक तापमान

अश्वगंधा कुछ लोगों के शरीर में उल्टा रिएक्शन करता है। इससे शरीर का तापमान बढ़ जाता है, जिस कारण आपको बुखार, शरीर दर्द, हो सकता है। अगर आपको ऐसी समस्याएं हो रही हैं, तो आप अश्वगंधा के इस्तेमाल को बंद कर दें और डॉक्टर की सलाह से ही इसका सेवन करें।

हो सकती है पेट संबंधी समस्या

आधुनिक समय में लोग कई परेशानियों से जूझ रहे हैं। उनमें एक समस्या कब्ज है। अगर आप कब्ज समेत पेट संबंधी किसी विकार से परेशान हैं, तो अश्वगंधा का सेवन बिल्कुल न करें। इसके सेवन से उल्टी, डायरिया और पेट संबंधी परेशानियां हो सकती हैं। अगर आप किसी कारणवश लेना चाहते हैं, तो डॉक्टर से जरूर सलाह लें।