क्या सही साबित हो रही है कोरोना को लेकर यह स्टडी! बात चिंता बढ़ाने वाली

कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा हैं और देशभर में संक्रमितों का आंकड़ा 11 लाख को पार कर चुका हैं। बीते दिन संक्रमितों की संख्या 40 हजार के पार थी जो कि बहुत बड़ा आंकड़ा हैं। ऐसे में कोरोनको लेकर की गई कई स्टडी अपनी ओर ध्यान खींचती हैं। ऐसी ही एक स्टडी आईआईटी भुवनेश्वर और एम्स के डॉक्टरों द्वारा संयुक्त रूप से की गई जिसके अनुसार मॉनसून और सर्दी के मौसम में कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने की स्थिति में काफी बदलाव देखने को मिलेगा और कोरोना वायरस तेजी से फैल सकता है।

कोरोना वायरस के ऊपर भारत में भी कई वैज्ञानिकों और डॉक्टरों की टीम संयुक्त रूप से काम कर रही है ताकि इसके इलाज के लिए किसी सटीक दवा को खोजने में मदद मिले या फिर जल्द से जल्द किसी वैक्सीन को बनाने में सफलता प्राप्त की जा सके। इसी बीच कई स्टडी के दौरान नए-नए तथ्य सामने आ रहे हैं जिनके बारे में हमें पहले से ही सतर्क रहने की जरूरत है। आईआईटी भुवनेश्वर और एम्स के डॉक्टरों ने संयुक्त स्टडी करने के बाद इस बारे में जानकारी दी है कि आने वाले समय में यह वायरस और भी कहर बरपा सकता है।

स्टडी के अनुसार, कोरोना वायरस मॉनसून और सर्दी के समय में और भी तेजी से बढ़ेगा। आईआईटी भुवनेश्वर में स्कूल ऑफ अर्थ, ओसियन एंड क्लाइमेट साइंस के असिस्टेंट प्रोफेसर वी विनोज के नेतृत्व में इस स्टडी को किया गया है। स्टडी के अनुसार तापमान गिरने के कारण कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने की स्थिति काफी अनुकूल हो जाती है।

NCBI के अनुसार, तापमान कम होने के कारण किसी भी प्रकार के संक्रमण और फ्लू के फैलने का खतरा, गर्म मौसम के मुकाबले कहीं ज्यादा होता है और इस स्टडी में भी इसी बात की आशंका जाहिर की गयी है। फिलहाल ठंड देशों के मुकाबले देखा जाए तो भारत भी संक्रमण फैलने की दर गर्मियों में काफी कम थी लेकिन बारिश के मौसम में तापमान गिरने के साथ ही संक्रमण के मामले भी तेजी से बढ़े हैं। इस बात को अगर सामान्य रूप से ही समझने की कोशिश करें तो सर्दियों के लिए हमें अभी से तैयार होने की जरूरत है।

फिलहाल अभी तक कोरोना वायरस के मामले में की गई स्टडी से कई स्थितियां साफ हो चुकी हैं। वर्तमान स्थिति को ही देखा जाए तो मॉनसून का सीजन शुरू होते ही संक्रमण की बढ़ती हुई रफ्तार ने सबको हैरान कर दिया है। फिलहाल सर्दियां आने में अभी काफी समय है लेकिन इस स्टडी को ध्यान में रखते हुए लोगों को अभी से तैयारी कर लेनी चाहिए। इसके साथ-साथ संक्रमण से बचे रहने के लिए आप कोरोना वायरस सेफ्टी टिप्स का गंभीरतापूर्वक पालन करें।