टाइट कपडे पहनने से शरीर पर होंगे ये नुकसान

आजकल हर किसी को तंग कपडे पहनने का शौक है। तंग कपडे पहनना तो एक फैशन सा बन गया है। इसमें चाहे कोई लड़की हो या लड़का सभी को तंग कपडे पहनने का शौक है, फिर चाहे उनके शरीर या सेहत पर नुकसान ही क्यों न हो। दिनभर तंग कपडे पहनने से पुरे शरीर में साँस लेने परेशानी बढ़ जाती है। ऐसा नहीं है की जो चीज़ दिखने में अच्छी हो वह चीज़े स्वास्थ्य के लिए भी अच्छी होंगी। तंग कपडे तो वैसे भी बहुत कम ही लोगो को पसंद आते है, क्योकि वह जानते है की इनकी वजह से सेहत को कितना नुकसान हो रहा है। तंग कपड़ो की वजह से शरीर में इन्फेक्शन बढाता है और इसकी वजह से शरीर बीमारियों से पीड़ित हो जाता है। यहाँ हम आपको तंग कपड़ो को पहनने से होने वाले नुकसान के बारे में बतायेंगे, तो आइये बात करते है इनसे होने वाले नुकसान के बारे में......

# कैंडिडा यीस्ट इन्फेक्शन का खतरा

यह इन्फेक्शन शरीर के विशेष ही अंगो में फैलता है। खासतौर पर उस जगह पर जिस जगह नमी हो या गर्म हो। इसकी वजह से खुजली और दर्द का अहसास होता रहता है। यह इन्फेक्शन लडको में बहुत ज्यादा होता है क्योकि वह बहुत ही टाइट पेंट को पहनते है।

# पीठ दर्द

लो वेस्ट टाइट जीन्स का फैशन बहुत ही तेजी से फ़ैल रहा है, लेकिन इसका सीधा असर हमारी पीठ पर पड़ता है। इस तरह के कपडे हमारी पीठ की नसों को दबाते है। जिससे बहत ज्यादा दर्द महसूस होने लगता है।

# पेट दर्द

इस तरह के कपड़े पेट से चिपके रहते है और पेट पर प्रेशर डालते है। जिससे पेट में दर्द होने लगता है और जलन का अहसास होता है। ऐसे कपड़ो की वजह से पाचन तन्त्र पर भी असर पड़ता है।

# बेहोशी का आना

लगातार टाइट या तंग कपडे पहनने से साँस लेने में दिक्कत होती है और पसीना तेजी से बहता है। इस तरह की स्थिति बेहोशी की वजह बन जाती है।

# Tingling Thigh Syndrome


यह एक आम तरह का नर्व डिसऑर्डर है जो टाइट जीन्स को पहनने के कारण होता है। टाइट जीन्स की वजह से जांघ की नसे दब जाती है, जिससे उनमे झनझनाहट, सुन्नपन और जलन होने लगती है।