इन दिनों श्रीलंका की क्रिकेट टीम एक बार फिर से चर्चा में है। इस बार इस चर्चा का विषय है उनका एक मिस्ट्री गेंदबाज- केविन कोथिगोड़ा। वैसे तो केविन 18 साल के हैं और लेग स्पिन गेंदबाजी करते हैं। लेकिन खास बात है इनके बॉलिंग करने का एक्शन जी हां इनका एक्शन दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज पॉल एडम्स से मिलता जुलता है। पूर्व गेंदबाज पॉल बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज थे। कहा जा रहा है कि केविन पॉल एडम्स का दाएं हाथ का संस्करण हैं। केवल ये ही नहीं ऐसे कई गेंदबाज हैं जिनके एक्शन सबसे अलग हैं। आइये जानते हैं ऐसे ही कुछ गेंदबाज के बारे में
* अजंता मेंडिस :
अजंता मेंडिस भी श्रीलंका के ही गेंदबाज थे। उन्होंने आते ही बल्लेबाजों के दिलों में खौफ पैदा कर दिया। एशिया कप के फाइनल में इस गेंदबाज भारत के खिलाफ सिर्फ 13 रन देकर 6 विकेट लिये। आपको बता दें कि कैरम बॉल की शुरुआत मेंडिस ने ही की थी।
* सुनील नरेन :शायद दुनिया में बेस्ट मिस्ट्री बॉलर सुनील नरेन रहे हैं। नरेन ने भारतीय बल्लेबाजों को लगातार परेशान किया है चाहे टेस्ट हों वन डे या आईपीएल। आईपीएल में सबसे कम रन देने वाले गेंदबाज हैं नरेन। दुनिया में शायद ही कोई बल्लेबाज हो जो नरेन को आत्म विश्वास से खेल पाता हो।
* सईद अजमल :बहुत से लोग हो सकता है सईद अजमल को मिस्ट्री बॉलर में शामिल करने से सहमत न हों। लेकिन सच यह है कि मुरलीधरन के बाद अजमल अकेले ऐसे गेंदबाज हैं जो परफेक्ट दूसरा फेंक सकते हैं। अजमल ने भी भारतीय बल्लेबाजों खासकर युवराज सिंह को बेहद परेशान किया है।
* सकलेन मुश्ताक :सकलेन मुश्ताक भी पाकिस्तान के ही एक गेंदबाज हैं। इनकी गेंदबाजी की खासियत ये थी कि इनकी गेंदबाजी को खेलना किसी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं था।
* बीएस चंद्रशेखर :70 के दशक में बीएस चंद्रशेखर ने क्रिकेट की दुनिया में हंगामा मचा दिया था। उनका गेंदबाजी एक्शन बेहद कन्फ्यूजिंग था। इसका कारण ये था कि चंद्रशेखर का दायां हाथ बचपन से ही पोलियो की वजह से लगभग बेकार हो चुका है।
* पॉल एडम्स :दक्षिण अफ्रीका के इकलौते मिस्ट्री बॉलर थे पॉल एडम्स। 1995 में इंग्लैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के कप्तान हैंसी क्रोनिए ने 18 वर्षीय पॉल एडम्स को प्लेइंग 11 में खिलाया। पॉल का गेंदबाजी का एक्शन बेहद अजीब और चौंकाने वाला था। लेकिन एडम्स ने यहां 8 विकेट लेकर अपने कप्तान के फैसले को सही साबित कर दिया।
* मुथैया मुरलीधरन :श्रीलंका के ही सबसे ज्यादा रहस्यमीय गेंदबाज रहे मुथैया मुरलीधरन। उनके अजीबो गरीब गेंदबाजी एक्शन में उनकी आंखों की खास भूमिका थी। गेंदबाजी करते समय वह इस अंदाज में अपनी आंखें बाहर निकालते थे कि बल्लेबाज असहज हो जाता था। मुरलीधरण को सही अर्थों में गेंदबाजी का जादूगर माना जाता है।