आगामी वर्ष ईद के मौके पर प्रदर्शित होने जा रही सलमान खान की रेस-3 की शूटिंग इन दिनों मुम्बई के मेहबूब स्टूडियो में तेजी से चल रही है। सलमान खान के हिस्से के दृश्यों का फिल्मांकन शुरू हो चुका है लेकिन जो समाचार इस फिल्म के लेकर बाहर आ रहे हैं उनके अनुसार सलमान खान ने तौरानी और रेमो डिसूजा पर अपनी कुछ शर्तें लाद दी हैं, जिनके चलते प्रश्न उठता है कि क्या रेमो डिसूजा सलमान खान की शर्तों के चलते 'रेस-3' को उस तरह से पेश कर पाएंगे, जिस तरह से अब्बास मस्तान ने इसकी पिछली दो कडिय़ों को पेश किया था।
'रेस' सफल फ्रेंचाइजी है, जिसमें तेज गति से दौड़ती कारों की रेस, खतरनाक स्टंट दृश्य, कहानी में रोचक मोड़ और अदाकारों की बेहतरीन अदाकारी देखने को मिली है। रेमो डिसूजा ने अब तक सिर्फ दो नृत्य आधारित फिल्मों के अतिरिक्त कोरियोग्राफी के साथ कुछ रियलिटी शोज को पेश किया है। ऐसे में सलमान खान द्वारा थोपी गई शर्तों -
फिल्म में कोई अंतरंग दृश्य नहीं होगा, फिल्म में ड्रग्स (नशीले पदार्थों) का जिक्र नहीं होगा और वे स्वयं खलनायक के रूप में नजर नहीं आएंगे। ऐसे में रेमो सलमान की शर्तों पर किस तरह से कहानी को दर्शकों के सामने लाते हैं यही सबसे बड़ी बात है।
रमेश तौरानी ने रेस-2 के बाद कोई बड़ी फिल्म नहीं बनाई है। उन्होंने सलमान खान के चलते इस फ्रेंचाइजी से स्थायी कलाकारों सैफ अली खान, बिपाशा बसु को हटाकर सलमान खान के साथ जैकलीन फर्नांडिज को लिया है। शेष किरदारों अक्षय खन्ना, जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण की जगह बॉबी देओल, डेजी शाह नजर आएंगे। अनिल कपूर अपनी उसी भूमिका का निर्वाह करेंगे। बॉबी देओल वो प्रभाव पैदा नहीं कर सकते जो अक्षय खन्ना और जॉन अब्राहम ने किया था। उनकी सीमित भावाभिव्यक्तियाँ हैं साथ ही वे एक्शन दृश्यों में भी उस तरह से नजर नहीं आ सकते जिस तरह से जॉन नजर आए थे। सैफ अली की भूमिका नेगेटिव शेड लिए हुए थी जबकि सलमान खल पात्र से हमेशा दूर रहते आए हैं। अभी तक फिल्म की कहानी का कुछ पता नहीं चल पाया है लेकिन जो दृश्य फिल्माये गए हैं वे इस बात का संकेत देते हैं कि फिल्म में एक्शन की भरपूर गुंजाइश है। सलमान खान ने इस फिल्म का लुक जारी किया है जिसमें वे उल्टे हाथ में गन पकड़े और क्लीन शव नजर आ रहे हैं।
सलमान खान की हर फिल्म की तरह रेस-3 का प्रचार हो रहा है जो इसके पूरा होने तक जारी रहेगा। दर्शकों के जेहन में आगामी ईद तक 'रेस-3' का नाम रहेगा, जो बॉक्स ऑफिस पर सफलता का पर्याय होगा।