भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की शादी 11 दिसंबर को इटली के मिलान शहर में हुई। इन दिनों अब वह रोम में हनीमून मना रहे है। हाल ही में अनुष्का ने सोशल साइट पर विराट और अपनी फोटो शेयर की है जिसमें वह बर्फ में खड़े होकर सैल्फी ले रहे है। इस दौरान अनुष्का बेहद ही खुबसूरत लग रही है। तस्वीर के साथ अनुष्का ने कैप्शन दिया है-In heaven, literally 😇😍 ।
गौरतलब है कि 21 दिस्मबर के दिन इनकी शादी का ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी का आयोजन दिल्ली शहर में किया गया है, जहाँ पर फ़िल्मी दुनियां, स्पोर्ट्स की दुनिया, उद्योगपति और बिजनेस मैन एक बड़ी संख्या में शामिल होने वालें हैं। उसके बाद 26 दिसम्बर का दिन है मुंबई वालों के लिए। मुंबई के एक प्रसिद्ध होटल में इनकी शादी का रिसेप्शन रखा गया है।