आपने सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है ' का गीत "दिल दियां गल्ला" तो सुना ही होगा जिसे कि आतिफ असलम ने बहुत खूबसूरती के साथ गाया हैं। उसी गाने को सनम ग्रुप लाया है अपने स्टाइल में जो कि सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा हैं। सनम ग्रुप पुराने गानों को अपने अंदाज में गाने के लिए जाना जाता हैं। लेकिन इस बार उन्होंने इस नए गाने को इतने अच्छे से निभाया है जो कि उनके फेंस की संख्या में इजाफा कर रहा हैं। इस गाने को सुनकर आपको ऐसा अहसास होगा जैसे ये दिल से निकली हुई आवाज है और खुद को स्पेशल फील करवाती हैं। तो आइये देखते हैं इस विडियो को जिसको देखने के बाद इनकी तारीफ किये बिना तो आप भी नहीं रह पाएंगे।