एक्टर शाहिद कपूर (43) सालों से फैंस का दिल जीतते आ रहे हैं। शाहिद अब तक कई विविध और चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं अदा कर चुके हैं। उन्होंने हर जोनर की फिल्म में खुद को साबित किया है। इस साल उनकी एक फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ रिलीज हुई थी। इसमें उनकी जोड़ी पहली बार कृति सेनन के साथ बनी जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। बहरहाल हम शाहिद की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करने जा रहे हैं। दरअसल शाहिद ने हाल ही एक इंटरव्यू में बताया कि दिल टूटने पर वे सेट पर फूट-फूटकर रोए थे।
बता दें शाहिद लंबे समय तक करीना कपूर खान के साथ रिलेशनशिप में रहे थे। शाहिद ने यूट्यूब चैनल पर फाय डिसूजा के साथ खुलकर बातचीत की। फाय ने जब शाहिद से पूछा कि क्या वह कभी अपने करिअर की वजह से बंद कमरे में अकेले रोए हैं? तो उन्होंने कहा कि मेरे साथ ऐसा सिर्फ तब हुआ था जब मेरा दिल टूटा था। कई बार ऐसा तब भी होता है जब आप कोई फिल्म कर रहे होते हैं। तो हां, मेरे साथ ऐसा हो चुका है। यह बहुत खराब एक्सपीरियंस था। मेरा मेकअप वाला सोच रहा था कि मैंने अभी तो मेकअप किया है, क्या तुम प्लीज बाद में रो सकते हो।
मैंने मेकअप आर्टिस्ट से कहा कि इस चीज पर मेरा बस नहीं है। मैं खुद को तबाह करने की राह पर चल रहा था। शाहिद ने यह भी कहा कि भारतीय पुरुषों को यह बात बहुत यंग एज से खासतौर पर समझाई जाती है कि तुम्हें सब संभालना है और परिवार की रक्षा करनी है। तो यह चीज दिमाग में बैठ जाती है, कि जिसे भी आप प्यार करते हैं उसकी आपको रक्षा करनी है। कई बार यह चीज आपके लिए बहुत बड़ा प्रेशर बन जाती है। बता दें शाहिद ने मीरा राजपूत के साथ साल 2015 में शादी की थी। उनके एक बेटा और एक बेटी है। शाहिद की अगली फिल्म ‘देवा’ है, जो अगले साल फरवरी में रिलीज होगी।
सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 14’ में हिस्सा ले चुकी हैं कविता कौशिकFIR फेम एक्ट्रेस कविता कौशिक (43) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती हैं। अब उन्होंने सुपरस्टार सलमान खान पर नाम लिए बगैर निशाना साधने के साथ एक्टर विवेक ओबेरॉय की तारीफ की है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही थी, जिसमें विवेक की नेटवर्थ 1200 करोड़ रुपए बताई गई है।
इस पोस्ट को अपने एक्स (ट्विटर) पर रीपोस्ट कर कविता ने विवेक की तारीफ करते हुए लिखा, “एक शानदार एक्टर, अपनी वुमेन के लिए खड़े रहे, सबसे बड़े सच बोलने के खिलाफ लड़े, लेकिन हम एक देश के रूप में स्वैग, दादागिरी और रोस्टिंग से मंत्रमुग्ध रहे।” कविता की ये पोस्ट वायरल हो रही है। लोग जबरदस्त तरीके से कमेंट कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि कविता साल 2020 में सलमान के शो ‘बिग बॉस 14’ में हिस्सा ले चुकी हैं।
वहां घर में कविता कई कंटेस्टेंट से लड़ते हुए नजर आई थीं। उनकी एजाज खान, रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला से लड़ाई हुई थी। घर में कुछ समय तक रहने के बाद कविता ने खुद शो छोड़ने का फैसला किया था। कविता एक्टिंग की दुनिया से दूर हो चुकी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर टीवी छोड़ने की जानकारी दी थी। अब वह सोशल मीडिया पर ही नजर आती हैं।