शादी के 8 साल बाद पति मोहसिन मीर से अलग हो रहीं ‘रंगीला गर्ल’ उर्मिला, तलाक के लिए कोर्ट में दी अर्जी

मशहूर एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर (50) ने 90 के दशक में कई शानदार फिल्मों में काम किया। फैंस उनकी खूबसूरती और अदाकारी पर फिदा हैं। फिलहाल उर्मिला के चाहने वालों के लिए दिल तोड़ने वाली खबर है। उर्मिला अपने पति मोहसिन अख्तर मीर से तलाक लेने जा रही हैं। बताया जा रहा है कि शादी के 8 साल बाद उर्मिला ने पति से अलग होने का फैसला लिया है। उन्होंने तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दे दी है। तलाक की असल वजह के बारे में अभी कोई अपडेट नहीं आई है। कहा जा रहा है कि तलाक आपसी सहमति से हो रहा है।

कपल ने कोर्ट में तलाक के कागज डाल दिए हैं और आगे की कार्यवाही होनी बाकी है। अभी तक न तो उर्मिला और न ही मोहसिन की ओर से इस बारे में कोई बयान सामने आया है। उल्लेखनीय है कि लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद उर्मिला और मोहसिन ने 3 मार्च 2016 को शादी की थी।

दोनों का धर्म अलग होने से कपल को काफी ट्रॉल किया गया था। उर्मिला अपने पति से करीब 10 साल बड़ी हैं। मोहसिन एक कश्मीरी बिजनेसमैन और मॉडल हैं। दोनों की पहली मुलाकात साल 2014 में मनीष मल्होत्रा की भतीजी रिद्धि की शादी में हुई थी। धीरे-धीरे उनमें दोस्ती हुई, जो बाद में प्यार में बदल गई।

मोहसिन ने शेयर की क्रिप्टिक पोस्ट, उर्मिला ने करीब 1 साल से पति के साथ शेयर नहीं की फोटो

तलाक की खबरों के बीच मोहसिन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक क्रिप्टिक पोस्ट की है। दरअसल इस पोस्ट में गुलजार की लिखी कुछ पंक्तियां हैं। इसमें लिखा है, “बहुत छाले हैं उनके पैरों में, कमबख्त उसूलों पर चला होगा।” बता दें कि मोहसिन की इस पोस्ट को उर्मिला और उनके टूटते रिश्ते से जोड़ा जा रहा है और यह पोस्ट इंटरनेट पर सनसनी मचा रही है। हैरानी की बात यह है कि सोशल मीडिया पर एक्टिव होने के बाद भी उर्मिला के अकाउंट पर मोहसिन के साथ कोई फोटो नजर नहीं आ रही।

उर्मिला ने पिछले साल 29 जून को उनके साथ आखिरी फोटो अपलोड किया था। उर्मिला के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो वह लंबे समय से एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं। वह जल्द ही पहली बार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं। इसके साथ वह एक्टिंग में कमबैक कर रही हैं। फैंस को इस प्रोजेक्ट के स्ट्रीम होने का इंतजार है।

उर्मिला आखिरी बार 2018 में रिलीज हुई इरफान खान की फिल्म ‘ब्लैकमेल’ में नजर आई थीं। उर्मिला ने बाल कलाकार के रूप में करिअर शुरू किया था। बाद में उर्मिला ‘नरसिम्हा’, ‘चमत्कार’, ‘रंगीला’, ‘दौड़’, ‘जुदाई’, ‘जानम समझा करो’, ‘अफलातून’ सहित कई फिल्मों में नजर आईं।