Anupamaa के बाद अब 'वनराज' भी हुए कोरोना संक्रमित

देश में बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के लोग भी कोरोना का शिकार हो रहे है। बीते दिनों जहां 'अनुपमा' (Anupamaa) की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) पॉजिटिव हुई वहीं अब शो में उनके पति के 'वनराज' अवतार में नजर आने वाले सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) भी कोरोना संक्रमित हो गए है। हालाकि, अभी तक सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) ने संक्रमित होने को लेकर कोई ऑफिशियल पोस्ट नहीं की है लेकिन उन्होंने इंस्टग्राम स्टोरी पर अपने फैंस की पोस्ट को शेयर जरुर किया है। एक्टर के फैंस लगातार सोशल मीडिया में पोस्ट करके उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे है।

रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे के अलावा शो के प्रोड्यूसर राजन शाही भी कोरोना का शिकार हो गए है। अपनी रिपोर्ट की जानकारी देते हुए राजन शाही ने ऑफिशियल स्टेटमेंट दिया है, जिसमें उन्होंने कहा, 'मैं कोरोना पॉजिटिव हूं। मुझे कुछ लक्षण थे जिसके बाद मैंने टेस्ट कराया तो रिजल्ट पॉजिटिव आया है। मैंने तुरंत खुद को आइसोलेट कर लिया है और घर में क्वारंटीन हूं। डॉक्टर के द्वारा दी गई सलाह को मान रहा हूं और सारे सेफ्टी प्रोटोकॉल फॉलो कर रहा हूं। प्लीज सुरक्षित रहिए और अपना ध्यान रखिए। यह मुश्किल समय है लेकिन मास्क पहनकर, दूरी बनाकर और खुद को सैनिटाइज करके इस वायरस से बचा जा सकता है। आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया।' बता दे, राजन सिर्फ 'अनुपमा' ही नहीं बल्कि टीवी के फेमस शो 'प्रतिज्ञा 2' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के भी प्रोड्यूसर है।

फिल्म ‘राम सेतु’ से जुड़े 45 जूनियर आर्टिस्ट भी हुए कोरोना संक्रमित

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के बाद उनकी फिल्म 'राम सेतु' के सेट पर 45 जूनियर आर्टिस्ट कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इन सभी लोगों को फिलहाल क्वारैंटाइन किया गया है। आपको बता दे, कोविड-19 (Covid-19) पॉजिटिव पाए जाने के बाद अक्षय कुमार की हालत बिगड़ गई है। बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार को पवई स्थित हीरानंदानी अस्पताल (Hiranandani Hospital) में भर्ती कराया गया है। अक्षय कुमार ने खुद एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इसकी पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक, सोमवार से 100 लोग राम सेतु के सेट पर अपना काम शुरू करने वाले थे। ये सभी मड आईलैंड में फिल्म के सेट को ज्वॉइन करने वाले थे, लेक‍िन इससे पहले कोरोना टेस्ट रिपोर्ट में 45 जूनियर आर्ट‍िस्ट्स कोरोना पॉज‍िट‍िव निकले। इसके बाद फिल्म की शूटिंग फिलहाल रोक दी गई है।

आपको बता दे, बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के बाद गोविंदा की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। वहीं, सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण भी संक्रमित हो गए हैं। तकलीफ बढ़ने पर उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। आदित्य की पत्नी श्वेता अग्रवाल पहले पॉजिटिव आई थीं। वे होम आइसोलेशन में हैं।