टाइगर की 'दहाड़' से फूला बॉक्स ऑफिस, पहले दिन 40 करोड की उम्मीद!

मंगलवार को सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'टाइगर जिंदा है' का ट्रेलर जारी हुआ, जिसने आते ही सोशल मीडिया पर अपनी बढ़त बनाई और पिछले चौबीस घंटों में इसे को 2.50 करोड से ज्यादा बार देखा जा चुका है। दर्शकों की इस फिल्म के प्रति इतनी दीवानगी देखते हुए संकेत मिल रहे हैं कि यह फिल्म प्रदर्शन के दिन बॉक्स ऑफिस पर धुआँधार ओपनिंग लेगी। इससे पहले रोहित शेट्टी की फिल्म 'गोलमाल अगेन' के ट्रेलर को 24 घंटे में 2 करोड से ज्यादा बार देखा गया था, जिसके चलते उसकी बड़ी सफलता की घोषणा की गई थी। 'गोलमाल अगेन' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 34 करोड का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। अब तक यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 197 करोड से ज्यादा का कारोबार करने में सफल हो चुकी है।

'टाइगर जिंदा है' के ट्रेलर को दर्शकों ने जो प्रतिक्रिया दी है उससे सलमान खान सहित पूरा बॉलीवुड आशान्वित नजर आ रहा है। बॉक्स ऑफिस को उम्मीद है कि प्रदर्शन के पहले दिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 35 से 40 करोड के मध्य का कारोबार करने में सफल हो जाएगी। 'टाइगर' पहले दिन 40 करोड का कारोबार करने में कामयाब होती है तो निश्चित रूप से चार दिन के कारोबार में यह 100 करोड़ के आंकड़ें को पार करने में सफल होगी। इस फिल्म को चार दिन का लंबा वीकेंड मिल रहा है। 22 दिसम्बर को शुक्रवार, 23 दिसम्बर को शनिवार और 24 को रविवार के बाद चौथे दिन 25 दिसम्बर को क्रिसमस की छुट्टी होने का लाभ इसे जरूर मिलेगा।

सलमान खान की पिछली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठंडी रही है, जिसके चलते उन्हें एक ऐसी ओपनिंग की आवश्यकता है जो दर्शकों में फिर से उन्हें लोकप्रिय बना सके। टाइगर जिंदा है उनकी यह उम्मीद पूरी करने का माद्दा रखती है।