फिल्मों में इन सितारों ने किए है मुफ्त में काम

सितारों की कमाई को लेकर चर्चा तो अक्सर होती रहती है। इंडस्ट्री में होने के नाते सितारों के लिए कमाई के कई अवसर मौजूद रहते हैं। लेकिन इसके बावजूद कई सितारे ऐसे है जिन्होंने किसी फिल्म में काम करने के लिए एक रुपया तक नहीं लिया। जी हाँ। बॉलीवुड के कुछ सितारे ऐसे भी हैं, जिन्होंने कुछ फिल्मों में फ्री में काम किया है। आपको बता दें कि यह कोई छोटे-मोटे एक्टर्स नहीं है बल्कि शाहरुख खान से लेकर दीपिका पादुकोण तक का नाम शुमार हैं।

शाहरुख खान

इन को ऐसे ही बादशाह नहीं कहा जाता है। एक्टिंग के साथ-साथ वे पैसे और प्रॉपर्टी के मामले में भी बहुत सोच समझकर चलते हैं। बिज़नेस माइंडेड होने के बावजूद किंग खान ने फिल्म 'भूतनाथ' के लिए कोई पैसे नहीं लिए थे।

दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं। दीपिका ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत ॐ शांति ॐ शाहरुख़ खान के अपोजिट की थी और आपको बता दें कि उन्होंने इस फिल्म के लिए कोई अमाउंट नहीं लिया था,क्यों कि वो इस बात से ही खुश थीं कि यह फिल्म शाहरुख खान के साथ है।

शाहिद कपूर

विशाल भारद्वाज की फिल्म 'हैदर' एक अद्भुत फिल्म थी। इस फिल्म में शाहिद कपूर ने लीड रोल निभाया था मगर उन्होंने इसके लिए पैसे नहीं लिए थे। शाहिद इस बात से खुश थे कि निर्देशक विशाल भारद्वाज ने उन्हें इस रोल के लिए चुना था।

करीना कपूर

'दबंग-2' में करीना कपूर का आइटम नंबर 'फेविकोल से' आपको याद होगा। इस गाने को जनता ने बहुत पसंद किया था। ये सॉन्ग हिट साबित हुआ था लेकिन करीना ने इसके लिए कोई पैसा नहीं लिया था।

प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका ने फिल्म 'बिल्लू बार्बर' के लिए कैमियो सॉन्ग किया था। फिल्म का गाना 'यू गेट मी रॉकिंग एंड रीलिंग' में उनका किरदार शाहरुख खान के लिए एक गिफ्ट के जैसा था।

सोनम कपूर

ग्लैमरस अंदाज के चलते बॉलीवुड में सोनम कपूर ने अलग पहचान बनाई है। फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' के लिए सोनम कपूर ने फीस के तौर पर महज 11 रुपये ही लिए थे। 11 रुपये भी शगुन के रूप में लिए थे।

सलमान खान

सलमान खान को फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा दिल वाला माना जाता है। कई ऐसी फिल्में हैं जिनमें सलमान खान ने कैमियो का रोल निभाया मगर उसके लिए पैसे नहीं लिए। इनमें 'तीस मार खान', 'अजब प्रेम की गजब कहानी', 'सन ऑफ सरदार' जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं।

सोनाक्षी सिन्हा

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा ने कई फिल्मों में साथ काम किया है। सोनाक्षी सिन्हा ने अक्षय कुमार की फिल्म 'बॉस' में कैमियो रोल किया था, जिसके लिए उन्होंने पैसे नहीं लिए थे।

रानी मुख़र्जी

करण जौहर की दोस्त मानी जाने वाली रानी मुखर्जी ने फिल्म 'कभी ख़ुशी कभी ग़म' के लिए कोई अमाउंट चार्ज नहीं किया था।